Advertisement

Akola: गौवंश तस्करी की अफवाह पर ग्रामीणों ने गाड़ी में लगाई आग, इलाके में तनाव

अकोला के कानशिवनी गांव में गौवंश तस्करी की अफवाह पर ग्रामीणों ने दो मालवाहक वाहनों का पीछा किया. एक वाहन रोककर उसमें मौजूद मवेशियों को बाहर निकालकर आग लगा दी. इस घटना में वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है.

गौवंश तस्करी की अफवाह में गाड़ी में लगाई आग गौवंश तस्करी की अफवाह में गाड़ी में लगाई आग
धनंजय साबले
  • अकोला ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

अकोला जिले के कानशिवनी गांव में सोमवार रात करीब 9:15 बजे एक मालवाहक गाड़ी को लेकर गांव वालों का उग्र रूप सामने आया. गांव में अफवाह थी कि गाड़ी में गौवंश को हत्या के लिए ले जाया जा रहा है. ग्रामीणों ने शक के आधार पर कानशिवनी से येळवण की ओर जा रहे दो मालवाहक गाड़ियों का पीछा किया. इनमें से एक गाड़ी को ग्रामीणों ने रोक लिया, जबकि दूसरी गाड़ी भागने में कामयाब रही. 

Advertisement

पकड़ी गाड़ी के ड्राइवर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने की कोशिश की. स्थिति से गुस्साए ग्रामीणों ने उस गाड़ी में मौजूद मवेशियों को बाहर निकाल कर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही बोरगांव मंजू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगाई 

पुलिस ने बताया कि गौवंश तस्करी के आरोप की सत्यता की जांच की जा रही है और फरार वाहन के चालक की तलाश जारी है. स्थानीय क्षेत्र में इस घटना के बाद काफी तनाव और आपसी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बोरगांव मंजू पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि तस्करी का मामला साबित होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगामी दिनों में अतिरिक्त सुरक्षात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है ताकि इस तरह के आपराधिक कृत्यों को रोका जा सके. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement