Advertisement

'यशोदा पर था इस्लाम कबूलने का दबाव, पति रेहान ने की हत्या' , मौत के बाद परिवार का आरोप

खटीक के परिवार ने आरोप लगाया कि रेहान ने उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया. रेहान उसका नाम बदलकर जबरन रुबीना करना चाहता था. परिवार का आरोप है कि यशोदा ने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया था. इसलिए रेहान ने उसकी हत्या कर दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज उपाध्याय/दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में एक महिला की लाश उसके घर में मिली है. पति का दावा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन लड़की के परिवार ने पति के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाया है. मामला मुंबई के धारावी का है. महिला अपने पति के साथ एक चॉल में रहती थी. उसकी लाश सीलिंग रॉड से लटकी मिली है.

महिला का नाम यशोदा खटीक (24) था. वह मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली थी. यशोदा के परिवार ने पुलिस को बताया कि उसने 2018 में रेहान के साथ मुंबई भाग शादी कर ली थी. खटीक के परिवार ने आरोप लगाया कि रेहना ने उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया. रेहान उसका नाम बदलकर जबरन रुबीना करना चाहता था. परिवार का आरोप है कि यशोदा ने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया था. इसलिए रेहान ने उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रेहान शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. यशोदा के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. रेहान पर अपनी पत्नी की हत्या करने और इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस इस मामले में पति की गिरफ्तारी के बाद पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का बयान लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस यह जांचने की कोशिश कर रही है कि क्या यशोदा की हत्या पहले ही कर दी गई थी.

बता दें कि हाल ही में मुंबई में सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. संगठन ने कहा था कि उनकी तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और सीएम ने कानून बनाने को लेकर आश्वस्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement