Advertisement

आवारा कुत्ते ने बच्ची के गाल पर काटा, आए 19 टांके, देखें Video

घर के बाहर खेल रही बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट लिया. उसके गाल पर 19 टांके आए हैं. बच्ची खतरे से बाहर है, लेकिन उसे बहुत ज्यादा दर्द है. बच्ची की मां ने कहा कि यहां पर आवारा कुत्तों का बहुत ही ज्यादा आतंक हैं. मगर, प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के बल्लारपुर शहर में आवारा कुत्ते ने घर के बाहर गली में खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. कुत्ते ने बच्ची के गाल को अपने जबड़े में दबोच कर मांस बहार निकाल दिया. 

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुत्ता बच्ची पर हमला करते हुए दिख रहा है. इस हादसे में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. उसके गाल पर 19 टांके आए हैं. घायल बच्ची के पिता मिस्त्री का काम करते हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

 


होली के दिन हुई थी घटना

बताया गया कि घटना होली के दिन यानि की 8 मार्च को बल्लारपुर शहर के मुरलीधर मंदिर के पास हुई थी. 6 साल की आराध्या आशीष मानकर अपने घर के दोपहर के वक्त खेल रही थी. एक आवारा कुत्ते ने आराध्या पर हमला कर दिया.

कुत्ते ने अपने नुकीले दातों से आराध्या के गाल का मांस नोच दिया और भाग गया. बच्ची की चीखने की आवाज सुन परिवार के लोग बाहर दौड़े. इसके बाद लहुलुहान आराध्या को गोद में लेकर इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे.

गाल पर आए 19 टांके

कुत्ते के काटने पर आराध्या के गाल पर गंभीर घाव हुआ था. उसको 19 टांके आए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि घाव बहुत गहरा था. कुत्ते ने बुरी तरह से बच्ची को नोचा था. घाव भरने में समय लगेगा. 

Advertisement

आराध्या की मां ने कही यह बात 

पीड़ित बच्ची आराध्या की मां सुप्रिया ने कहा कि आवारा कुत्ते के हमले में बच्ची घायल हो गई थी. उसके गाल पर 19 टांके आए हैं. पहले हम उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. मगर, बाद में उसे चंद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. 

साथ ही सुप्रिया ने कह भी कहा कि  इलाके में आवारा कुत्तों का कहर है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, कुत्ते आए-दिन किसी ने किसी पर हमला कर देते हैं. हमेशा कुत्तों का डर लगा रहता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement