Advertisement

Pune: पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या का प्रयास, प्रेमिका और दोस्त गिरफ्तार

पिंपरी- चिंचवड़ शहर के चिखली कुदलवाड़ी इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक को पत्थर से कुचलकर मारने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़ित युवक की प्रेमिका और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है.

पत्थर से कुचलकर हत्या का प्रयास पत्थर से कुचलकर हत्या का प्रयास
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पुणे,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक को पत्थर से कुचलकर मारने की कोशिश की जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रेमिका अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करवाने की कोशिश कर रही थी. यह घटना रविवार को पिंपरी- चिंचवड़ शहर के चिखली कुदलवाड़ी इलाके में हुई. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पीड़ित युवक की पहचान अब्दुल कलाम के तौर पर हुई है. गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, यह घटना चिखली कुदलवाड़ी इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि प्रेमी पहले से शादीशुदा है और दोनों के बीच साथ रहने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद प्रेमिका ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर उसे मारने की कोशिश की गई.

हत्या के प्रयास में युवती और उसका दोस्त गिरफ्तार

पत्थर से कुचलकर युवक को जान से मारने की कोशिश

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर अपने प्रेमी को जान से मारने की कोशिश कर रही है. जमीन पर गिरे प्रेमी पर पहले प्रेमिका ने पत्थर से वार किया. फिर उसके दोस्त ने बड़ा पत्थर लेकर उसके चेहरे को कुचल दिया. मौके पर मौजूद कुछ लोग जमीन पर घायल पड़े युवक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस ने घायल की प्रेमिका और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार 

गंभीर रूप से घायल हुए अब्दुल ने बताया कि उसकी प्रेमिका पत्नी और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी. जिसके चलते उनके बीच झगड़ा होता था, साजिश के तहत प्रेमिका ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश की. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने प्रेमिका और उसके दोस्त को चिखली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement