Advertisement

40 लाख कैश और 16 करोड़ से ज्यादा का सोना मिला... मुंबई में DRI ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई में तीन ऐसे गोल्ड स्मगलर्स (Gold Smugglers) को अरेस्ट किया है, जिनके पास 16.71 करोड़ रुपये कीमत का 22.89 किलोग्राम सोना मिला. इसी के साथ 40 लाख रुपये कैश भी जब्त किया है. तीनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

कैश सोना जब्त. (Representational image) कैश सोना जब्त. (Representational image)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कार्रवाई करते हुए मुंबई में तीन गोल्ड स्मगलर्स (Gold Smugglers) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16.71 करोड़ रुपये मूल्य का 22.89 किलोग्राम सोना और 40 लाख रुपये कैश मिले हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

एजेंसी के अनुसार, डीआरआई को इस मामले की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम अलर्ट हो गई और चेकिंग अभियान शुरू किया. केंद्रीय एजेंसी की ओर से जारी एक बयान ने कहा गया है कि मामले की सूचना मिलने के बाद डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट ने तीन लोगों को रोका.

Advertisement

ये लोग गोल्ड को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे. टीम ने जब उनके उनके सामान की तलाशी ली तो उनके पास 22.89 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. इतना सोना देख अधिकारी भी हैरान रह गए. इस सोने की कीमत 16.91 करोड़ रुपये आंकी गई.

यह भी पढ़ें: 25 किलो सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगान डिप्लोमैट का इस्तीफा, बोलीं- निजी हमले बर्दाश्त नहीं कर सकती

अधिकारियों का कहना है कि यह सोना विभिन्न तरीके से रखा गया था, जिसमें पिघले हुए बार, अंडे के आकार के कैप्सूल, पट्टियां और चेन शामिल हैं.

डीआरआई ने कहा कि इसके बाद मामले की पूछताछ की गई तो पता चला कि सोने की तस्करी और बिक्री से प्राप्त 40 लाख रुपये की राशि एक घर में रखी थी, उसकी तलाशी ली गई और पूरी राशि बरामद की गई. यह रकम सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर ली गई. बयान में कहा गया है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement