Advertisement

गिनीज बुक में दर्ज हुआ नासिक के गोल्डन मैन का नाम

मंगलवार को पारख के नाम ये सर्टिफिकेट जारी हुआ. जिसमें लिखा है कि 47 साल के पारख दुनिया की सबसे महंगी सोने की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं. इस शर्ट की कीमत एक अगस्त, 2014 को 98 लाख 35 हजार रुपये थी.

अपनी गोल्डन शर्ट पहने हुए पंकज पारेख अपनी गोल्डन शर्ट पहने हुए पंकज पारेख
सूरज पांडेय
  • नासिक,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

‘गोल्डन मैन’ के नाम से मशहूर महाराष्ट्र के नासिक जिले के व्यवसायी और राजनेता पंकज पारख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है.

गिनीज बुक से मिला सर्टिफिकेट
मंगलवार को पारख के नाम ये सर्टिफिकेट जारी हुआ. जिसमें लिखा है कि 47 साल के पारख दुनिया की सबसे महंगी सोने की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं. इस शर्ट की कीमत एक अगस्त, 2014 को 98 लाख 35 हजार रुपये थी.

Advertisement

पारख ने सर्टिफिकेट मिलने के बाद कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं महाराष्ट्र के सुदूर इलाके से ताल्लुक रखने वाला छोटा व्यक्ति हूं. मुझे खुशी है कि मेरी इस सफलता ने मेरे गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है.' स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले पारख ने गारमेंट फेब्रिकेशन व्यवसाय के माध्यम से अपनी किस्मत बनाई.

NCP नेता पारख नासिक जिले में आने वाले येयोला शहर के उपमेयर हैं. पारेख को जिस शर्ट के लिए GWR मिला है, उसका वजन 4.10 किलोग्राम है. आज की तारीख में इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. इस शर्ट के अलावा पारख के खजाने में एक गोल्डेन वॉच, कई गोल्ड चेन, अंगूठियां, एक गोल्ड मोबाइल कवर और सोने के फ्रेम वाले चश्मे हैं. इन सबका वजन 10 किलोग्राम के करीब है.

Advertisement

पारख जब भी अपने पूरे गोल्डन ड्रेसअप के साथ येयोला की सड़कों पर निकते हैं, उनके साथ एक लाइसेंसी रिवाल्वर होता है. पारख का कहना है कि येयोला के पुरुष व महिलाएं उन्हें घूरते हैं और किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए वह प्राइवेट सुरक्षाकर्मी लेकर चलते हैं.

पारख ने कहा, 'मैंने इस खास सोने की शर्ट, जिसमें सात सोने के बटन हैं, को दो साल पहले अपने 45वें जन्मदिन पर तैयार किया था. स्कूल के दिनों से ही मुझे सोने से प्यार था और साल दर साल यह प्यार जुनून में तब्दील होता गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement