Advertisement

नागपुर: अचानक रिवर्स गियर में चलने लगी मालगाड़ी, रेलवे क्रॉसिंग पर मचाया कोहराम, कार-बाइक को मारी टक्कर

नागपुर में एक मालगाड़ी से उस वक्त दो लोग घायल हो गए जब अचानक से ट्रेन रिवर्स में चलने लगी. इस घटना में एक बाइक सवार और कार सवार घायल हुए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में मालगाड़ी के रिवर्स में चलने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, दो लोग उस वक्त घायल हो गए जब एक मालगाड़ी अचनाक पीछे की ओर चलने लगी. पुलिस की ओर से मंगलवार, 2 मई को दी गई जानकारी के मुताबिक, नागपुर शहर की रेलवे क्रॉसिंग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी रिवर्स गियर में चलने लगी और एक कार और बाकी को रौंद दिया. इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. 

Advertisement

बता दें, घटना सोमवार रात कोराडी थाना क्षेत्र के बोखरा रेलवे क्रासिंग फाटक पर हुई. पुलिस के मुताबिक, मालगाड़ी रेलवे क्रॉसिंग से आगे बढ़ गई थी, लेकिन अचानक वो पीछे की ओर आने लगी. इसी दौरान मालगाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार और बाइक से टकरा गई. कार चला रहे व्यक्ति ने कार से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि, उन्हें इस घटना में चोट आई है. 

पहले कार मालगाड़ी की चपेट में आई. इसके बाद ट्रेन के धक्के से कार बाइक से जा टकराई. पुलिस की मानें तो बाइक सवार को फ्रैक्चर हुआ है. वहीं, पुलिस ने मालगाड़ी के लोको पायलट पर केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ रेलवे क्रॉसिंग स्टाफर पर भी केस दर्ज किया गया है. 
बता दें, कुछ दिन पहले देश की पहली हाई स्पीड वंदे भारत हादसे का शिकार हुई थी. दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत हादसे का शिकार हुई थी. गाय के टकराने से ट्रेन का बोनट खुल गया था और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement