Advertisement

1 करोड़ 14 लाख का माल जब्त... रेत माफिया के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई

पंढरपूर पुलिस ने भीमा नदी में अवैध रूप से रेत निकालने वाले रेत माफिया के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने 42 लाख रुपये कीमत की एक जेसीबी, एक टिपर, चार बाइक जब्त की है, जिसकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ 14 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
aajtak.in
  • सोलापुर,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

महाराष्ट्र में पंढरपूर पुलिस ने भीमा नदी में अवैध रूप से रेत निकालने वाले रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही पंढरपुर तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव कर तोड़फोड़ करके वाहन लेकर फरार होने के मामले में ग्यारह रेत तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने भागने की तैयारी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, भीमा नदी से अवैध रेत निकालने वाले रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गए पंढरपुर तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव की गई थी. इसके बाद तस्कर पुलिस की वाहन लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पंढरपुर पुलिस ने मोडनिंब रेलवे स्टेशन से भागने की तैयारी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

ये भी पढ़ें- MP: मुरैना में रेत माफिया के बीच गैंगवार, आधी रात चंबल नदी किनारे हुई अंधाधुंध फायरिंग; ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर फटे

1 करोड़ 14 लाख रुपये का सामान जब्त

अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक अन्य आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस जांच के दौरान पुलिस को 42 लाख रुपये कीमत की एक जेसीबी, एक टिपर, चार बाइक मिली है, जिसकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ 14 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement

यह कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रीतम यावलकर और तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने की है.

रिपोर्ट- नितिन शिंदे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement