
महाराष्ट्र में राज्यपाल बनाम सरकार की लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है. ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव को लेकर राज्यपाल के पत्र ने फिर से सियासी सरगर्मी को तेज कर दिया है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजते हुए कहा है कि स्पीकर का चुनाव बजट सत्र से पहले होना चाहिये.
भेजी गई थी औपचारिक सूचना
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वे महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. इसके बाद से महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का पद का खाली है. ये पद खाली होने के बाद राज्यपाल के पास इसकी औपचारिक सूचना भेजी गई. इसके बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की बैठक में तय होगा कि स्पीकर के चुनाव के लिये क्या रणनीति तैयार की जायेगी. वहीं सूत्रों की मानें तो सरकार बजट सत्र में स्पीकर के चुनाव को लेकर परहेज कर रही है. माना जा रहा है कि स्पीकर का चुनाव महाराष्ट्र सरकार के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है.
ये बोले अजित पवार
वहीं अजित पवार ने इस मामले को लेकर कहा कि राज्यपाल ने स्पीकर पद के चुनाव को लेकर जो पत्र लिखा है, वो सही है. उस पद को हम ज्यादा लंबे समय तक खाली नहीं रख सकते हैं, लेकिन बजट सत्र नजदीक आ रहा है, ऐसे में एमएलसी के 12 नामों पर भी राज्यपाल को मंजूरी दे देनी चाहिये. बजट सत्र में हिस्सा लेना ये इन 12 लोगों का अधिकार है.