Advertisement

गोविंद पनसारे हत्याः कोर्ट ने सनातन संस्था से जुड़े 3 आरोपियों को 16 सितंबर तक हिरासत में भेजा

गोविंद पनसारे हत्या मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र एसआईटी की टीम की ओर सेदक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था से जुड़े 3 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

गोविंद पानसरे की 2016 में हत्या कर दी गई थी (सांकेतिक तस्वीर) गोविंद पानसरे की 2016 में हत्या कर दी गई थी (सांकेतिक तस्वीर)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

  • कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
  • 16 फरवरी 2015 को कोल्हापुर में गोविंद पनसारे को गोली मारी गई

वामपंथी नेता गोविंद पनसारे हत्या मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र एसआईटी की टीम की ओर से दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था से जुड़े 3 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद कोल्हापुर कोर्ट ने उन्हें 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

इससे पहले गोविंद पनसारे हत्याकांड की जांच करने वाली महाराष्ट्र पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद आज शुक्रवार को कोल्हापुर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

4 साल पहले 16 फरवरी 2015 को गोविंद पनसारे और उनकी पत्नी उमा पर कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने कोल्हापुर में गोली मार दी. कोल्हापुर स्थित उनके घर के पास ही यह वारदात हुई. घटना के 4 दिन बाद 20 फरवरी को अस्पताल में गोविंद पानसरे ने दम तोड़ दिया. पनसारे सीपीआई के वरिष्ठ नेता थे.

सनातन संस्था से जुड़े तीनों आरोपी

दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था से जुड़े 3 आरोपियों में से एक सचिन एंड्योर है, जो कथित शूटर है और 2013 में पुणे में हुए नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में शामिल था. दाभोलकर की हत्या में एंड्योर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और आज जब एसआईटी ने उसे गिरफ्तार किया तो वो न्यायिक हिरासत में था.

Advertisement

सचिन के अलावा अन्य 2 आरोपियों की पहचान अमित बद्दी और गणेश मिशकिन के रूप में हुई. उन्हें भी अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इससे पहले गोविंद पनसारे हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने सनातन संस्था से जुड़े वीरेंद्र सिंह तावड़े को इस हत्या का दूसरा आरोपी बनाया था. पनसारे हत्याकांड में तावड़े की गिरफ्तारी 2 सितंबर 2016 को हुई थी.

इसी हत्याकांड में समीर गायकवाड़ को भी आरोपी बनाया गया. उसे 16 सितंबर 2016 को सांगली से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने 14 दिसंबर 2015 को गायकवाड़ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इस केस के जांच अधिकारी एएसपी सुहेल शर्मा ने 438 पन्नों की चार्जशीट जज के सामने पेश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement