Advertisement

कोर्ट-कचहरी के बाद अब जुबानी जंग, नवनीत राणा के पति ने संजय राउत को बताया चवन्नी छाप

रवि राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के पति हैं. वहीं, अस्पताल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा.

नवनीत राणा-रवि राणा (फाइल फोटो) नवनीत राणा-रवि राणा (फाइल फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • रवि राणा बोले- दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे
  • उद्धव सरकार पर पत्नी की टिप्पणी को कहा सही

'हनुमान चालीसा पाठ' को लेकर सुर्खियों में आए निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संजय राउत चवन्नी छाप हैं. हम दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे. आगे उन्होंने कहा कि मैं पहले भी जेल में रहा हूं और आगे भी अपनी लड़ता रहूंगा.

Advertisement

बता दें कि रवि राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के पति हैं. जेल से रिहा होने के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. अस्पताल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा ने मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें भगवान राम का नाम लेने के लिए जेल में डाला, लेकिन अगर यह करना गुनाह है तो मैं 14 दिन क्या, 14 साल जेल में रहने के लिए तैयार हूं. उद्धव सरकार को जनता जवाब देगी.

बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. शिवसैनिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन पर सबसे बड़ी धारा 124A यानी राजद्रोह की धारा भी लगाई गई थी. हालांकि, स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी.

Advertisement

इससे पहले विधायक रवि राणा ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि जेल अधिकारियों ने उनकी पत्नी पर उस समय ध्यान नहीं दिया, जब उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की और अस्पताल में भर्ती होने का अनुरोध किया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement