Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा... सांसद नवनीत राणा बांटेंगी एक लाख किलो मोतीचूर के लड्डू

प्राण प्रतिष्ठा को स्पेशल बनाने के लिए कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है. इसको लेकर सांसद नवनीत राणा की ओर से एक लाख किलो के मोतीचूर के बड़े लड्डू का महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इसकी तैयारी में सारे भक्तगण और हलवाई जुट चुके हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस भव्य आयोजन को स्पेशल बनाने के लिए कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है. इसको लेकर सांसद नवनीत राणा की ओर से एक लाख किलो के मोतीचूर के बड़े लड्डू का महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है.

Advertisement

दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में भी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा के चलते एक लाख किलो के मोतीचूर के लड्डू बनाने का काम शुरू किया गया है. यह काम अमरावती के हनुमानगढ़ी ट्रस्ट, सांसद नवनीत राणा और रवि राणा की ओर से किया जा रहा है. इसकी तैयारी में सारे भक्तगण और हलवाई जुट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रामलला के लिए छप्पन भोग की विशेष थाली, प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार की गई 'तुलसी की मिठाई'

एक लाख घरों में प्रसाद के रूप में लड्डू बांटने की तैयारी

बता दें कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम भी अनोखे तरीके से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मनाने की खुशी में जुटे हुए हैं. वो 22 जनवरी को एक लाख घरों में प्रसाद के रूप में लड्डू बांटने की तैयारी में है. इसके लिए कारीगरों ने लड्डू बनाना भी शुरू कर दिया है और उनकी बाकायदा पैकिंग भी की जा रही है. रात-दिन लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. 

Advertisement

टीम गाड़ियों से प्रसाद घर-घर लेकर जाएगी

लड्डू तैयार करके पहले छोटी पैकिंग में पैक किया जाएगा और इसके बाद उसको बड़े डिब्बे में पैक किया जाएगा. फिर एक लाख घरों तक लड्डू को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा. संगीत सोम ने बताया कि 100000 घरों तक यह भगवान श्री राम जी का प्रसाद 22 तारीख को बाटेंगे, पिछले काफी दिनों से वो इसकी तैयारी में लगे हुए हैं.  इसके लिए उन्हें 101 टीम बनाई है, जो गाड़ियों से प्रसाद घर-घर लेकर जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement