Advertisement

HC ने महाराष्ट्र सरकार को किया तलब, कहा-सिनेमाघरों से खाने की सामग्री क्यों खरीदें दर्शक

उच्च न्यायालय सरकार से पूछा कि आखिर फिल्म देखने आने वाले लोगों को राज्य के सिनेमाघरों से खाने की सामग्री खरीदने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है? इसकी आवश्यकता ही क्या है?

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

बांबे हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब किया है. इस याचिका में महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में खाने-पीने की सामग्री ले जाने पर लगी रोक को चुनौती दी गई है. गुरुवार को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि सरकार इस पर जल्द जवाब दाखिल करे.

उच्च न्यायालय ने सरकार से पूछा कि आखिर फिल्म देखने आने वाले लोगों को राज्य के सिनेमाघरों से खाने की सामग्री खरीदने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है? इसकी आवश्यकता ही क्या है? दरअसल, सुरक्षा गार्ड सिनेमा हॉल में घुसने वाले लोगों की तलाशी लेते हैं और उनके बैग की जांच करते हैं.

Advertisement

इस दौरान सुरक्षा गार्ड दर्शकों से खाने के सभी सामान को निकालकर अपने पास रख लेते हैं यानी बाहर से खरीदे गए खाने के सामान को अंदर थियेटर में नहीं ले जाने देते हैं. लिहाजा दर्शकों को थियेटर से ही खाने की सामग्री खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इस जनहित याचिका में थियेटर से खाने की सामग्री खरीदने के लिए मजबूर करने को चुनौती दी गई है.

बांबे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आरएम बोर्डे और राजेश केतकर की एक पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह तीन हफ्ते के अंदर बताए कि राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों में लगाई गई इस तरह की पाबंदी के पीछे उसका क्या तर्क है. कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार यह भी बताए कि क्या उसका यह कदम कानून के मुताबिक है या नहीं?

Advertisement

मामले में शहर के निवासी जैनेंद्र बक्सी ने अपने वकील आदित्य प्रताप के जरिए जनहित याचिका दायर की है. इस याचिका में दावा किया गया कि ऐसा कोई कानूनी या वैधानिक प्रावधान नहीं है, जो सिनेमा घरों के अंदर अपना पानी या खाद्य सामग्री ले जाने से रोकता हो.

प्रताप ने अदालत को यह भी बताया कि महाराष्ट्र सिनेमा (नियामक) नियम सिनेमाघरों और प्रेक्षागृहों के अंदर फेरी वालों और खाने के सामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement