Advertisement

लातूर: तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र के लातूर-ज़हीराबाद हाईवे पर सोमवार को एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दत्ता कदम (35) की मौके पर मौत हो गई और उनके भाई दिगंबर कदम सहित तीन लोग घायल हो गए. हादसा गड्ढा बचाने के प्रयास में हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • लातूर,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को लातूर-ज़हीराबाद हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान दत्ता कदम (35) के रूप में हुई है, जो हाल ही में अपने भाई के साथ हैदराबाद से अपने पैतृक गांव लौटे थे. वे पंढरपुर पालकी यात्रा में शामिल होने के बाद नीलंगा की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान तालिखेड़ पाटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: Video: महाराष्ट्र के लातूर में हाईवे क्रॉसिंग बनी जानलेवा, एक ही महीने में तीन बड़े हादसे

बताया जा रहा है कि कार नीलंगा से औरद की ओर जा रही थी. चालक ने सड़क पर गड्ढे को बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से कार सीधा बाइक से जा टकराई. इस भयानक टक्कर में दत्ता कदम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके छोटे भाई दिगंबर कदम गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में सिर्फ बाइक सवार ही नहीं, बल्कि कार में बैठे दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी, गड्ढा बचाने के प्रयास में वाहन चालक की लापरवाही या तेज रफ्तार? स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement