Advertisement

'एकजुट हों हिंदू, दिखाएं अपनी ताकत,' पुणे उपचुनाव से पहले BJP नेता की अपील

पुणे में उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में आयोजित अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक के दौरान सांप्रदायिक वोटों की अपील पर विवाद के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव भंडारी के ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होकर ताकत दिखाने की अपील की है.

बीजेपी नेता माधव भंडारी. (फाइल फोटो) बीजेपी नेता माधव भंडारी. (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. चुनावी प्रचार थम गया है. लेकिन, सियासी बयानबाजी से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. पुणे में कथित सांप्रदायिक टिप्पणी पर विवाद के बीच अब महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने हिंदू मतदाताओं से एकजुट होने और कसबा विधानसभा क्षेत्र में ताकत दिखाने की अपील की है. उन्होंने MVA की रैली का एक वीडियो ट्वीट किया और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

माधव भंडारी ने ट्वीट के जरिए हिंदुओं से एकजुट होकर ताकत दिखाने की अपील की है. उन्होंने कहा- कसबा के हिंदू मतदाता एक हों, मतदान कर हिंदू एकता की ताकत दिखाएं. भंडारी ने एक वीडियो एम्बेड किया है, उसमें एक कांग्रेस नेता संबोधित कर रहे हैं और वोटर्स से गुजारिश कर रहे हैं कि 26 तारीख को वोटिंग है. जितने भी लोग दुबई गए हों या सऊदी अरब में हों, सबको हाजिर कीजिए और सबका वोट डलवाईए. जो लोग फौत (मृत्यु) हो गए हैं, उनको भी 26 तारीख को हाजिर कीजिए और वोट डलवाईए. हम लोग ये जंग उसी वक्त जीत सकते हैं और आरएसएस-मोदी को हरा सकते हैं, जब तक हम आगे बढ़कर वोट नहीं करेंगे. 99 फीसदी नहीं, बल्कि 100 फीसदी वोटिंग करवानी है. 

भंडारी ने ट्वीट में कहा- पीएम मोदी को हराने के लिए दुबई और सऊदी अरब से मुस्लिम वोटरों को लाओ. इतना ही नहीं, जो वोटर आज जिंदा नहीं हैं, उन्हें भी वोट डालने के लिए लाओ. चुनाव आयोग और प्रशासन को इन बयानों को गंभीरता से लेना चाहिए और कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में आयोजित अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक के दौरान सांप्रदायिक वोटों की अपील पर विवाद के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव भंडारी के ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. NCP पहले ही इस मामले में शरद पवार को घेरने के लिए महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता केशव उपाध्याय और एक क्षेत्रीय चैनल के संपादक को नोटिस जारी कर चुकी है.

शरद पवार ने फडणवीस पर किया पलटवार

यहां तक ​​कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की उपस्थिति में की गई टिप्पणी की निंदा की और कहा- अब लड़ाई स्थानीय उम्मीदवारों के बीच नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रवादियों और राष्ट्र विरोधियों के बीच है. इस पर शरद पवार ने पलटवार किया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जब सफलता पर संदेह होता है, उस समय प्रचार के लिए जाति, वर्ग और पंथ का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपना रही है. हालांकि, उन्होंने (फडणवीस) जो कहा है, मैं उसे ज्यादा महत्व नहीं देता.

'मैंने बिना किसी बहाने के मतदान की अपील की'

वहीं, विवादित बयान देने वाले पूर्व पार्षद उस्मान हिरोली ने 'मुंबई तक' को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई धर्मनिरपेक्ष ताकतों बनाम आरएसएस और भाजपा से है. इसमें नया कुछ नहीं है. किसी भी चुनाव में अपना शत-प्रतिशत देने की जरूरत होती है और इसलिए मैंने सभी से बिना किसी बहाने के मतदान करने की अपील की. इसके अलावा, इन दिनों फर्जी मतदान का कोई मौका नहीं है क्योंकि प्रत्येक मतदाता को एक वोटिंग कार्ड प्रदान किया जाता है और एक पहचान पत्र अनिवार्य है.

Advertisement

बताते चलें कि उपचुनावों के लिए प्रचार समाप्त हो गया है. पुणे उपचुनाव में कसबा और चिंचवाड़ दोनों सीटों के लिए 26 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.

एनसीपी का आरोप- वोटर्स को पैसे बांट रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता

उपचुनाव की वोटिंग से पहले एनसीपी ने बड़ा आरोप लगाया है. एनसीपी का कहना है कि तीन लोग कथित तौर पर रुपए बांट रहे हैं. तस्वीरों में कमल के निशान के साथ पैसे और कुछ पर्चियां देखी जा सकती हैं. NCP ने कहा- यह पुणे के पास पीसीएमसी के रहतानी इलाके की घटना है. एनसीपी का दावा है कि उन्होंने इसे कैमरे में कैद किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement