Advertisement

Mumbai Crime: हनीट्रैप से करोड़ों की ठगी, हाथों में चिकन ब्लड लगाकर बुजुर्ग को फंसाया

मुंबई से एक हाई प्रोफाइल हनीट्रैप के मामले में पुलिस ने एक युवती समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 64 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाकर 3.26 करोड़ रुपये ठगे थे. युवती ने रेप का आरोप लगाते हुए सुबूत के आधार पर चिकन ब्लड का इस्तेमाल किया था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

मुंबई से एक हाई प्रोफाइल हनीट्रैप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने 64 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाकर 3.26 करोड़ रुपये ठगे. इस घटना को युवती ने बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया था. युवती ने आरोप लगाया था कि कारोबारी ने फाइव स्टार होटल में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जहां बचाव के वक्त वह बुरी तरह से घायल हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मोनिका भगवान नाम की एक युवती ने 64 साल के शख्स को फाइव स्टार होटल में हनीट्रैप में फंसाकर जमकर लूटा था. आरोपी मोनिका को देव चौधरी के नाम से भी जाना जाता है, इस मामले में पुलिस ने अब चार्जशीट दाखिल की है. 

ये है मामला- 

दरअसल मोनिका ने कारोबारी ने फाइव स्टार होटल में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जहां बचाव के वक्त वह बुरी तरह से घायल हो गई. वहीं पुलिस ने जब इस मामले में तहकीकात की तो पता चला कि मोनिका के हाथों पर लगा खून उसका नहीं बल्कि चिकन का था. यह घटना साल 2019 में हुई थी. 

हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-10 ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इसमें मोनिका चौधरी और उसके तीन साथी अनिल चौधरी, आकाश लुबना, वजीर, सपना और ज्‍वैलर मनीश सोढ़ी को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस ने बताया कि 3.26 करोड़ देने के बाद भी आरोपी फिर से उगाही करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद कारोबारी ने नवंबर 2021 में पुलिस से संपर्क किया. 

Advertisement

2017 से शुरू हुई थी ब्लैकमेलिंग

अनिल और सपना ने साल 2017 में कारोबारी से संपर्क किया. धीरे-धीरे दोनों पक्षों में अच्‍छी दोस्‍ती हो गई. उन्‍हें पता था कि बुजुर्ग कारोबारी के पास काफी दौलत है. लिहाजा उन्‍होंने उगाही का पूरा षडयंत्र रचा. 2019 में कारोबारी काम के सिलसिले में कोहलापुर से मुंबई आया था. वो वहां एक पांच सितारा होटल में ठहरा हुआ था. मोनिका का आरोप था कि कारोबारी ने उसके साथ दुष्‍कर्म का प्रयास किया. इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो कमरे में ही मौजूद सपना ने बना ली थी. वीडियो में ऐसा दिखाने का प्रयास किया गया कि कारोबारी उसके साथ जोर जबर्दस्‍ती कर रहा है. इस वीडियो के माध्‍यम से ही ब्‍लैकमेल कर कारोबारी से तीन करोड़ रुपये ऐंठे गए.

मुर्गे का खून लगाकर की थी ब्लैकमेलिंग

पुलिस के मुताबिक युवती का कहना है कि उसके साथ जबर्दस्‍ती की गई. कारोबारी की इस हरकत के कारण वो चोटिल हो गई थी. उसके हाथ से खून बहने लगा. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह खून युवती का नहीं था. उसने पहले से ही अपने पास मुर्गे के खून का इंतजाम कर लिया था. इस खून को अपने हाथ पर डालकर वीडियो में यह दिखाने का प्रयास किया गया कि वो खुद वारदात का शिकार होकर चोटिल हो गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement