Advertisement

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के जालना जिले के महाकाला गांव के पास धुले-सोलापुर नेशनल हाइवे पर कार और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर (Meta AI) सांकेतिक तस्वीर (Meta AI)
अभिजीत करंडे
  • जालना,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

महाराष्ट्र के जालना जिले के महाकाला गांव के पास धुले-सोलापुर नेशनल हाइवे पर कार और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कार ने खडे़ ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Advertisement

प्रथम दृष्टया जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि हादसा कार चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुआ. जालना जिले के अंबड तहसील के महाकाला गांव के पास कर्नाटक पासिंग ट्रक क्रमांक KA 32 D 9283, जिसका पिछला टायर और साइड टूटे हुए थे. ट्रक दुरुस्ती के लिए एक घंटे से सड़क किनारे खड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें: पुणे: एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ युवक तो DCP ने बचाई जान, VIDEO हुआ वायरल

इसी बीच अक्कलकोट और गणपतिपुळे से देवदर्शन के बाद छत्रपति संभाजीनगर जा रही होंडा आईटेन कार ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह यात्रियों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान अनिता परसराम कुटे (उम्र 48 वर्ष, निवासी - छत्रपती संभाजीनगर), भागवत यशवंत चौरे (उम्र 47 साल), सृष्टी भागवत चौरे (उम्र 13 साल), वेदांत भागवत चौरे (उम्र 11 साल) के रूप में हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल को देखने खनौरी बॉर्डर जा रही मेडिकल टीम का हुआ एक्सीडेंट, चार डॉक्टर घायल

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement