Advertisement

महाराष्ट्र के बीड में भीषण सड़क हादसा, बस और कंटेनर की टक्कर में 8 यात्रियों की मौत

बीड जिले में एक एसटी बस सुबह गेवराई बस स्टैंड से जालना की ओर जा रही थी. इस दौरान बस गेवराई से कुछ किलोमीटर आगे जाकर अंबड़ लाखो के शाहपुर गांव के पास रुक गई. इस दौरान कंटेनर चालक की गलती से एसटी बस और कंटेनर में टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए.

हादसे में 18 यात्री घायल. हादसे में 18 यात्री घायल.
aajtak.in
  • बीड,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

महाराष्ट्र में बीड-जालना राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसटी बस और कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीड जिले में एक एसटी बस सुबह गेवराई बस स्टैंड से जालना की ओर जा रही थी. इस दौरान बस गेवराई से कुछ किलोमीटर आगे जाकर अंबड़ लाखो के शाहपुर गांव के पास रुक गई. इस दौरान कंटेनर चालक की गलती से एसटी बस और कंटेनर में टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गया.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हवा में उड़ा शख्स, Video देख दहल जाएगा दिल

कंटेनर ड्राइवर की मौके पर हुई मौत

वहीं, हादसे में कंटेनर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 8 यात्रियों में सभी बीड जिले के हैं. एसटी बस के चालक ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि वाहन का पहिया धराशायी हो गया. इस हादसे के दौरान आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद इस हादसे की जानकारी मिलने पर बड़े-बड़े राजनीतिक नेताओं ने दुख जताया है. 

Advertisement

घटना पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बीड जिले के संरक्षक मंत्री धनंजय मुंडे ने घटना के बारे में कहा कि बीड गेवराई से जा रही एक एसटी बस का एक्सीडेंट हो गया है. हम इस घटना से दुखी हैं. इस संबंध में बीड जिले के सांसद बजरंग सोनवणे ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. सांसद बजरंग सोनवणे ने कहा है कि मैं एक घटना से दुखी हूं. गेवराई की बस जालना की ओर जा रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया. यह सुनकर मुझे दुख हुआ है. साथ ही बजरंग सोनवणे ने हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी है.

रिपोर्ट- योगेश शहदेव काशिद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement