Advertisement

महाराष्ट्र के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, MSRTC बस और कार की टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल

रायगढ़ जिले के ताम्हिणी घाट में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार राज्य परिवहन बस से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब कार चालक घाटी में वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. घायलों को उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • रायगढ़,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिणी घाट में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार और राज्य परिवहन बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

दरअसल, यह दुर्घटना पुणे-माणगांव रोड पर हुई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा तब हुआ जब कार चालक घाटी से नीचे उतरते समय वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए.

ये भी पढ़ें- Video: महाराष्ट्र के लातूर में सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, कई घायल, 42 यात्री थे सवार

मृतकों और घायलों की पहचान

इस हादसे में कार चालक मानसकुमार निरंजन साहू और सकुबाई कांगुडे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार तीन अन्य यात्री  रूपाली मानसकुमार साहू, ताराबाई नलवडे और रमा मानसकुमार साहू  गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को रायगढ़ के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटना के बाद इलाके में ट्रैफिक प्रभावित

इस हादसे के चलते ताम्हिणी घाट के इस व्यस्त सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और ट्रैफिक बहाल कराया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि कार की तेज रफ्तार और घाटी के संकरे मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement