
एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएएसएल) ने कई पदों में भर्ती निकाली थी. इन भर्तियों के लिए मंगलवार को हजारों युवा मुंबई के कलिना में पहुंचे, जहां कंपनी ने 2216 अप्रेंटिस जॉब के लिए वॉक-इन इंटरव्यू रखा था. बता दें कि एआईएएसएल भारत सरकार के अधीन है.
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए मुंबई के कलिना में हजारों युवा की भीड़ इकट्ठा हो गए, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. इसके बाद कंपनी ने इंटरव्यू के लिए पहुंचे युवाओं को अपना सीवी छोड़कर जाने के लिए कहा.
एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम ने कहा कि कार्यक्रम का गलत प्रबंधन किया गया था. लोगों को हजारों पदों पर भर्ती के लिए बुलाया गया था. उन्हें पैसे के डिमांड ड्राफ्ट के साथ बुलाया गया था, लेकिन हमने उनसे कहा कि वे इस समय कोई पैसा न लें, उन्हें बाद में बुलाया जाएगा.
भरूच में भी इंटरव्यू के लिए पहुंची थी युवाओं की भीड़
बीते दिनों गुजरात के भरूच स्थित एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा गया था. इस दौरान यहां आवेदकों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इंटरव्यू के लिए जुटी इस भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. सामने आया है कि ये इंटरव्यू भरूच के अंकलेश्वर में निजी कंपनी में नौकरी के लिए रखा गया था. जिसके लिए बड़ी संख्या में युवा आवेदक इकट्ठा हुए थे. भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बेकाबू युवाओं की भीड़ होटल के बाहर की रेलिंग पर चढ़ गई. इससे रेलिंग टूट गई और कई युवक नीचे गिर गए. साथ ही रेलिंग के सामने खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.