
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदुर रेलवे में स्थित सेंट्रल बैंक में अचानक आग लग गई. इससे बैंक में रखी लाखों की नकदी और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए.
जानकारी के मुताबिक, बैंक खुलने के कुछ समय बाद ही एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि पूरी बैंक परिसर को उसने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही बैंक कर्मचारी घबराकर बाहर निकल गए, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: अमरावती: तीन मंजिला होटल में लगी भीषण आग, कपड़े के शोरूम तक फैली, लाखों का नुकसान
आग की खबर मिलते ही चांदुर रेलवे के दमकल दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धामणगांव और तीवसा अमरावती नगर निगम से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं.
पुलिस और स्थानीय नागरिक अलर्ट पर
बैंक में लगी आग को देखकर स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा. चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के थानेदार अजय आखिरी ने बताया कि बैंक का पूरा सामान जलकर राख हो गया है.
बैंक प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन के थानेदार अजय आखरे के अनुसार अब तक बैंक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की लिखित जानकारी या शिकायत नहीं मिली है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, इस आग में लाखों रुपये जलकर खाक हो गए. फिलहाल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. आग लगने के सही कारणों की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा सकता है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.