Advertisement

'सलीम कुत्ता के साथ बीजेपी नेता गिरीश महाजन के संबंध, जांच करे सरकार,' विपक्ष ने सदन में काटा हंगामा

1993 बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार गरम है. पहले बीजेपी विधायक नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता सुधाकर बडगुजर पर गंभीर आरोप लगाए और सलीम कुत्ता के साथ पार्टी किए जाने का दावा करते हुए वीडियो शेयर किया था. अब शिवसेना (यूबीटी) ने भी पलटवार किया है और बीजेपी सरकार में मंत्री गिरीश महाजन की तस्वीर शेयर करते हुए गिरीश महाजन से लिंक होने का दावा किया है.

गिरीश महाजन महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे सरकार में मंत्री हैं. (File Photo) गिरीश महाजन महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे सरकार में मंत्री हैं. (File Photo)
अभिजीत करंडे
  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी और 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी सलीम कुट्टा के साथ पार्टी किए जाने का मामला गरमा गया है. बीजेपी-शिंदे सरकार में मंत्री गिरीश महाजन के साथ सलीम कुत्ता के कथित लिंक को लेकर सोमवार को विधान परिषद में भारी हंगामा देखने को मिला. शिवसेना (यूबीटी) नेता और विपक्षी नेता अंबादास दानवे, अनिल परब ने सदन में गिरीश महाजन का नाम लिया और सरकार से मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. विपक्षी नेताओं ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की.

Advertisement

बता दें कि पिछले सप्ताह बीजेपी विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि शिवसेना (यूबीटी) नेता और नासिक के महानगर प्रमुख सुधाकर बडगुजर के सलीम कुत्ता के साथ संबंध हैं और उन्होंने बडगुजर और सलीम कुत्ता को एक पार्टी में इंजॉय करने का एक वीडियो शेयर किया था. बाद में राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई. यहां तक ​​कि नासिक पुलिस कमिश्नर संदीप कार्णिक ने भी सुधाकर बडगुजर से पूछताछ की.

'एनसीपी ने राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया था'

हालांकि, बडगुजर ने सलीम कुत्ता के साथ अपने संबंधों के सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वो वीडियो मनगढ़ंत है. शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) गुट ने आरोप लगाया कि यह जांच राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है. उसके बाद अब सलीम कुत्ता के साथ बीजेपी सरकार में मंत्री गिरीश महाजन की तस्वीर शेयर की. विपक्ष ने सरकार से मंत्री महाजन और सलीम कुत्ता के बीच संबंधों की जांच करने के लिए कहा है.

Advertisement

'उद्धव गुट और एनसीपी ने किया हंगामा'

स्पीकर नीलम गोरे ने इस मुद्दे पर चर्चा से इनकार कर दिया. उन्होंने विपक्ष से सदन में किसी भी सदस्य या मंत्री का नाम नहीं लेने की भी हिदायत दी. लेकिन शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) गुट के सदस्यों ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया. अंत में स्पीकर ने सदन को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

'नितेश राणे ने यह आरोप लगाए थे'

इससे पहले विधायक नितेश राणे का कहना था कि शिवसेना (यूबीटी) नेता दाऊद के सहयोगी के साथ पार्टी कर रहे थे. राणे ने विधानसभा में एक सूचना पत्र के जरिए से यह मुद्दा उठाया था, जिसमें एक तस्वीर प्रदर्शित की गई. उसमें शिवसेना (यूबीटी) की नासिक शहर इकाई के प्रमुख बडगुजर और सलीम कुत्ता डांस करते नजर आ रहे हैं. राणे का कहना था, मेरे पास इस पार्टी का एक वीडियो भी है. यह सलीम कुत्ता पैरोल पर बाहर है और उद्धव ठाकरे की पार्टी के एक नेता के साथ पार्टी कर रहा था. उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं, बडगुजर ने कहा कि राणे ने जिस वीडियो के होने का दावा किया है, वह फर्जी है. सलीम कुट्टा के साथ मेरा कभी कोई संबंध नहीं था. आरोप राजनीतिक उद्देश्यों से लगाए गए हैं. मेरा उनके साथ कोई संबंध नहीं था. न ही वर्तमान में है. हम सार्वजनिक जीवन में कभी मिले हों, मुझे याद नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement