Advertisement

महाराष्ट्र: पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, फिर हार्ट अटैक से उसकी भी मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जब गोली की आवाज सुनकर लोग उसके घर पहुंचे तो पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी थी. बाद में सामने आया कि पत्नी की हत्या के बाद हार्ट अटैक आने की वजह से शख्स की भी वहीं मौत हो गई.

पत्नी की हत्या करने के बाद पति की भी हुई मौत पत्नी की हत्या करने के बाद पति की भी हुई मौत
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कलवा इलाके में एक शख्स ने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन इसके बाद हार्ट अटैक आने की वजह से आरोपी पति की भी मौत हो गई.

दरअसल कुम्भारगली परिसर में लोगों ने दिलीप सालवी के घर से अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनी. फायरिंग की आवाज पर आसपास के रहने वाले लोग और रिश्तेदार सीधे सालवी के घर की ओर भागे. लोग जब सालवी के घर पहुंचे तो दिलीप सालवी और उनकी पत्नी प्रमिला सालवी दोनों को मृत पाया. दिलीप सालवी की पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था.

Advertisement

इस वारदात की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक दिलीप सालवी और उनकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कलवा अस्पताल  भेज दिया गया. 

डीसीपी गणेश गावड़े भी वारदात की जगह पहुंचे. गावड़े ने बताया कि वारदात की असली वजह क्या है,अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. किसने किस पर गोली चलाई? ये हत्या है या आत्महत्या ये अभी जांच का विषय है. वारदात को लेकर पुलिस और कोई भी बयान देने से बचती नजर आई.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पति दिलीप सालवी ने ही पहले अपनी पत्नी प्रमिला पर दो राउंड फायरिंग की और उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके कुछ ही देर बाद दीपक सालवी को भी हार्ट अटैक आया और उसकी भी मौत हो गई. दिलीप सालवी के परिवार में एक लड़का और एक लड़की है. बेटी की शादी हो चुकी है. इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई है मृतक दिलीप सालवी एनसीपी के पूर्व नगर सेवक मिलिंद सालवी के भाई थे.

Advertisement

(इनपुट - विक्रांत चौहान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement