Advertisement

पंखे से लटकाकर पत्नी की हत्या करने जा रहा था पति... बच गई जान तो पुलिस के पास पहुंची महिला

महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति पत्नी की गला दबाकर हत्या करने जा रहा था. इस दौरान महिला ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और पुलिस के पास जाकर पूरी बात बताई. पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर उसके पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक ने की पत्नी की हत्या करने की कोशिश. (Representational image) युवक ने की पत्नी की हत्या करने की कोशिश. (Representational image)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 23 साल के युवक ने मामूली बात पर अपनी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान जैसे-तैसे महिला जान बचाकर भागी और शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला कल्याण के हाजीमलंग रोड इलाके का है. यहां रहने वाला 23 साल का कुशल बाजीराव जाधव बेरोजगार था. वह अक्सर अपनी 19 वर्षीय पत्नी के साथ झगड़ा करता रहा था. घटना वाले दिन कुशल की उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई.

Advertisement

कहासुनी के बाद आरोपी कुशल ने अपनी पत्नी का कई बार गला दबाया. आरोप है कि उसने गला दबाने के साथ पत्नी को रस्सी से छत के पंखे से लटकाने की कोशिश भी की. इस दौरान महिला ने जैसे-तैसे अपनी बचाई और वहां से भाग निकली. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर उसके पति के खिलाफ मामला कायम कर लिया.

घटना को लेकर क्या बोले उप निरीक्षक?

मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक जीआर बाबाद ने कहा कि 16 अक्टूबर को कल्याण के हाजीमलंग रोड इलाके में हुई घटना के लिए पुलिस ने शुक्रवार को कुशल बाजीराव जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई. फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. (एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement