Advertisement

लव मैरिज, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर फिर मर्डर... महाराष्ट्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात

महाराष्ट्र में पत्नी ने पति के चरित्र पर सवाल उठाया तो पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. तीन साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद जब पत्नी को पता चला कि पति का किसी दूसरी औरत से अफेयर है तो उसने सवाल किए. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुरुवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
मिथिलेश गुप्ता
  • ठाणे,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

महाराष्ट्र के टिटवाला में हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने पति के चरित्र पर सवाल उठाया तो पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने जुर्म कबूल कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, महेश मोपे पत्नी माही मोपे (24) के साथ टिटवाला इलाके में रहता था. वो पडघा में डी-मार्ट के गो-डाउन में जॉब करता था. तीन साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद जब माही को पता चला कि महेश का किसी दूसरी औरत से अफेयर है तो उसने सवाल किए. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में रची साजिश, महाराष्ट्र में कराया मर्डर... एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में महिला ने पति को दी खौफनाक मौत

गुरुवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ. इस दौरान महेश ने गला दबाकर माही की हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही टिटवाला पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा किया. साथ ही पूछताछ शुरू की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मर्डर... गाजीपुर टीचर हत्याकांड में बड़ा खुलासा

उधर, युवती के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें आशंका है कि दामाद के साथ ही बेटी के सास-ससुर ने मिलकर हत्या की है. दोनों की शादी लव मैरिज हुई थी. माही के सास-ससुर को ये शादी मंजूर नहीं थी. हमारी मांग है कि मामले में जांच करके आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement