Advertisement

गणेश उत्सव पर डीजे हानिकारक तो ईद के जुलूस में भी इसका इस्तेमाल नुकसानदेह: बॉम्बे हाईकोर्ट

लेजर लाइट के इस्तेमाल पर पीठ ने याचिकाकर्ताओं से मनुष्यों पर ऐसी रोशनी के हानिकारक प्रभावों के बारे में वैज्ञानिक सबूत दिखाने को कहा. पीठ ने कहा कि ऐसी याचिकाएं दायर करने से पहले उचित शोध किया जाना चाहिए. पीठ ने कहा, "आपने अपना शोध क्यों नहीं किया? जब तक यह वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हो जाता कि यह मनुष्यों को नुकसान पहुँचाता है, हम ऐसे मुद्दे पर कैसे निर्णय ले सकते हैं?"

बॉम्बे हाईकोर्ट ने त्योहार पर डीजे के इस्तेमाल वाली याचिका पर सुनवाई की (फाइल फोटो) बॉम्बे हाईकोर्ट ने त्योहार पर डीजे के इस्तेमाल वाली याचिका पर सुनवाई की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि यदि गणेश उत्सव के दौरान स्वीकार्य शोर स्तर से अधिक लाउडस्पीकर और ध्वनि प्रणालियों का उपयोग हानिकारक है, तो ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान भी इसका वही प्रभाव होगा. मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूसों के दौरान डीजे, डांस और लेजर लाइट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली कई जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की.

Advertisement

याचिकाओं में हाईकोर्ट से अनुरोध किया गया है कि वह नगर निकायों और पुलिस को ऐसे उच्च-डेसिबल ध्वनि प्रणालियों के उपयोग की अनुमति देने से परहेज करने का निर्देश दे. पीआईएल में दावा किया गया है कि न तो कुरान और न ही हदीस (पवित्र पुस्तकें) उत्सव के लिए डीजे सिस्टम और लेजर लाइट के उपयोग को निर्धारित करती हैं.

पीठ ने गणेश उत्सव से ठीक पहले पिछले महीने पारित एक आदेश का हवाला दिया, जिसमें त्योहारों के दौरान ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत निर्दिष्ट अनुमेय सीमाओं से अधिक शोर करने वाले ध्वनि प्रणालियों और लाउडस्पीकरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया गया था.

याचिकाकर्ताओं के वकील ओवैस पेचकर ने अदालत से अपने पहले के आदेश में ईद को भी जोड़ने की मांग की, जिस पर पीठ ने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है. कोर्ट ने याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा, "अगर यह गणेश चतुर्थी के लिए हानिकारक है, तो यह ईद के लिए भी नुकसानदेह है."

Advertisement

लेजर लाइट के इस्तेमाल पर पीठ ने याचिकाकर्ताओं से मनुष्यों पर ऐसी रोशनी के हानिकारक प्रभावों के बारे में वैज्ञानिक सबूत दिखाने को कहा. पीठ ने कहा कि ऐसी याचिकाएं दायर करने से पहले उचित शोध किया जाना चाहिए. पीठ ने कहा, "आपने अपना शोध क्यों नहीं किया? जब तक यह वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हो जाता कि यह मनुष्यों को नुकसान पहुँचाता है, हम ऐसे मुद्दे पर कैसे निर्णय ले सकते हैं?" 

इसने कहा कि याचिकाकर्ताओं को प्रभावी निर्देश देने में अदालतों की मदद करनी चाहिए. पीठ ने कहा, "यही समस्या है. जनहित याचिका दायर करने से पहले, आपको बुनियादी शोध करना चाहिए. आपको प्रभावी निर्देश देने में अदालत की मदद करनी चाहिए. हम विशेषज्ञ नहीं हैं. हम लेजर का 'एल' नहीं जानते.".

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement