
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए गाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. MIDC पुलिस थाने में कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसी बीच शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा, 'हमने कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और डीसीपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है. यदि कामरा दो दिनों के अंदर माफी नहीं मांगते, तो जहां भी उन्हें देखा जाएगा, शिवसैनिक उनका मुंह काला करेंगे.' वहीं, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कल 11 कुणाल कामरा की होगी धुनाई.'
दरअसल, कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित रूप से अभद्र गाने गाए थे. इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद, सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है. कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Mumbai: कॉमेडियन कुणाल कामरा की एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से बवाल, भड़के शिवसैनिकों ने होटल और स्टूडियो में की तोड़फोड़
जानें क्या है पूरा मामला
कामरा ने फिल्म “दिल तो पागल है” के एक हिंदी गाने की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे. यह उसी परिसर के करीब है जहां इंडियाज गॉट लेटेंट का आपत्तिजनक एपिसोड शूट किया गया था जिसके कारण रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: 'प्लानिंग के साथ की गई हिंसा, उपद्रवियों को बख्शेंगे नहीं', नागपुर हिंसा पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'एकनाथ शिंदे जी का मज़ाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.'
वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, 'कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीती पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया. देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!'