Advertisement

10 साल से रिलेशनशिप में थे, शक हुआ तो गर्लफ्रेंड को मार दी गोली, टॉप कंपनी की स्टाफ थी लड़की

पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभ, वंदना को मारने की योजना बनाकर पुणे आया था. क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर संदेह था. सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ को कथित तौर पर वंदना को गोली मारने के बाद शनिवार रात करीब 10 बजे होटल के कमरे से निकलते हुए देखा गया.

सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ निगम को कथित तौर पर वंदना द्विवेदी की हत्या करने के बाद होटल के कमरे से बाहर निकलते देखा गया. (Photo: CCTV) सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ निगम को कथित तौर पर वंदना द्विवेदी की हत्या करने के बाद होटल के कमरे से बाहर निकलते देखा गया. (Photo: CCTV)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

पुणे के एक होटल में एक आईटी प्रोफेशनल की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ के हिंजवडी इलाके के ओयो टाउन हाउस होटल में हुई. पुलिस ने कहा कि आरोपी ऋषभ निगम को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि महिला, वंदना द्विवेदी, हिंजवडी में एक प्रतिष्ठित आईटी फर्म के लिए काम करती थी और ऋषभ निगम उत्तर प्रदेश के लखनऊ का निवासी है. पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले 10 साल से एक दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे. ऋषभ पुणे वंदना से ही मिलने आया था. 

Advertisement

दोनों ने हिंजवडी में होटल बुक किया था, जहां वे 25 जनवरी से रह रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभ, वंदना को मारने की योजना बनाकर पुणे आया था. क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर संदेह था. सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ को कथित तौर पर वंदना को गोली मारने के बाद शनिवार रात करीब 10 बजे होटल के कमरे से निकलते हुए देखा गया.

कथित हत्या के बाद ऋषभ मुंबई भाग गयाए जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने होटल के उस कमरे को सील कर दिया है, जहां वंदना का शव मिला था. और जांच कर रही है कि ऋषभ को वह बंदूक कहां से मिली जिसका इस्तेमाल उसने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को मारने के लिए किया था.

पुणे के एसीपी विशाल हिरे ने बताया कि रविवार सुबह जानकारी मिली कि  हिंजवडी के लक्ष्मी चौक में फायरिंग हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल ओयो टाउन हाउस के कमरा नंबर 306 में फायरिंग की जानकारी सामने आई. पुलिस रूम में गई, तो वंदना द्विवेदी की लाश मिली. सीसीटीवी फुटेज और होटल बुक करवाते समय कराए गए रजिस्ट्रेशन से पता चला कि ऋषभ निगम नाम का युवक, वंदना के साथ 25 जनवरी से होटल के कमरा नंबर 306 में रह रहा था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement