Advertisement

घर में बनवाएं टॉयलेट, मुफ्त में होगी आटा पिसाई

पंचायत ने ऐलान किया है कि जो परिवार सरकारी योजना या निजी तौर पर घर में टॉयलेट बनवाएंगे, उन्हें गांव की चक्की पर साल भर मुफ्त में आटा पीसने की सुविधा मिलेगी.

मुहिम से लोगों में उत्साह मुहिम से लोगों में उत्साह
खुशदीप सहगल
  • बुलढाणा,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

देश को साफ-सुथरा बनाने का अहम हिस्सा है, घर-घर में टॉयलेट (शौचालय) होना. इसलिए गांव के घर-घर में टॉयलेट बनाने के लिए सरकारी स्तर पर कई तरह के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र के बुलढाना में एक पंचायत ने इस दिशा में जो कदम उठाया है, वो अपने आप में अनोखा है.

पंचायत ने ऐलान किया है कि जो परिवार सरकारी योजना या निजी तौर पर घर में टॉयलेट बनवाएंगे, उन्हें गांव की चक्की पर साल भर मुफ्त में आटा पीसने की सुविधा मिलेगी. गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने की मुहिम के तहत यहां कई सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला भी किया गया है.

Advertisement

ग्राम सचिव मोहन वानखेड़े के मुताबिक पंचायत को मिलने वाले टैक्स के पैसे से गांव में चक्की और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वानखेड़े का कहना है कि गांव का हर नागरिक गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement