Advertisement

Maharashtra: सेल्फी लेते वक्त 700 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, घटों ढूंढने के बाद भी नहीं मिला

महाराष्ट्र के पुणे के करीब के इलाके में 700 फीट गहरी खाई में युवक गिर गया है. यह हादसा मंगलवार की सुबह हुआ. बताया गया कि सेल्फी लेते वक्त युवक खाई में गिरा है. उसकी कार सड़क पर खड़ी हुई मिली. सुबह से ही युवक की तलाश की जा रही है. मगर, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

पुणे की भोर वरंध घाटी में गिरा युवक. पुणे की भोर वरंध घाटी में गिरा युवक.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे के इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक 700 फीट गहरी खाई में गिर गया. मंगलवार को युवक के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. उसकी कार सड़क पर मिली है. युवक की मंगलवार शाम तक तलाश चलती रही, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. 

रेस्क्यू में जुटे कर्मचारियों का कहना है कि रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. अब युवक की तलाश बुधवार सुबह से फिर शुरू की जाएगी.

Advertisement

सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा

पुणे के महाड भोर रोड पर भोर वरंध घाटी की 700 फीट गहरी खाई है. यहां का नजारा कैमरे में कैद करने के लिए वह किनारे पर खड़ा हो गया था. तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह खाई में जा गिरा.

वह फोर्ड कार से यहां आया था. हादसे के बाद उसकी कार लावारिस हालत में सड़क के किनारे खड़ी हुई मिली. युवके के खाई में गिरने की जानकारी मिलन के बाद सालुंके रेस्क्यू टीम, वारंध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अमला, राजस्व विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.

अधिकारियों ने पाया कि युवक की लाल रंग की कार फोर्ड कार ( MH03 BE 7415) सड़क पर खड़ी मिली. युवक के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मगर, कई घंटों की तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है. रात हो जाने से टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्क्त का सामना भी करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि अब बुधवार सुबह से उसकी तलाश दोबारा शुरू की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement