Advertisement

भाभी से शादी की जिद और हो गया मर्डर, सौतेले भाई की हत्या की साजिश में दंपती गिरफ्तार

कुलगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस ने 4 अक्टूबर को हुई हत्या के सिलसिले में बुधवार को आरोपी मोहम्मद सिराज अंसारी और उसकी पत्नी रजिया को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मोहम्मद आलम अंसारी का शव 4 अक्टूबर की दोपहर धारोलगांव के धारोल गांव में एक खाली प्लॉट पर मिला था.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को प्लास्टिक की थैली में भरकर फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर हत्या और शव को प्लास्टिक की थैली में भरकर फेंकने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है.         

Advertisement

कुलगांव थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गोविंद पाटिल ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस ने 4 अक्टूबर को हुई हत्या के सिलसिले में बुधवार को आरोपी मोहम्मद सिराज अंसारी (32) और उसकी पत्नी रजिया को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मोहम्मद आलम अंसारी का शव 4 अक्टूबर की दोपहर धारोलगांव के धारोल गांव में एक खाली प्लॉट पर मिला था.

ये भी पढ़ें- 500 रुपये नहीं चुकाने पर युवक की हत्या, राज दफनाने के लिए कूडेदान में फेंका शव, फिर लगाई आग

उन्होंने बताया कि कुलगांव पुलिस ने इसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के झारखंड से होने की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अंसारी पर ध्यान केंद्रित किया. फिर गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि पीड़ित उसका सौतेला भाई था.

Advertisement

पत्नी से कर रहा था शादी करने का जिद

वरिष्ठ निरीक्षक गोविंद पाटिल ने बताया कि आरोपी सिराज अंसारी ने दावा किया कि आलम अंसारी ने उसकी पत्नी को उससे शादी करने के लिए परेशान कर रहा था. इससे परेशान होकर 4 अक्टूबर की सुबह सिराज अंसारी और उसकी पत्नी रजिया ने अपने घर में लकड़ी के डंडे से उसे पीट-पीटकर मार डाला. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दंपति ने शव को प्लास्टिक की थैली में भरकर स्कूटर पर लादकर गांव में फेंक दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement