Advertisement

IPS देवेन भारती मुंबई के पहले स्पेशल पुलिस कमिश्नर बने, नई पोस्ट पर मिली नियुक्ति

मुंबई पुलिस के इतिहास में पहली बार यह पद बनाया गया है. हालांकि आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मुंबई के स्पेशल सीपी के पास कितनी पावर होगी. उम्मीद है कि मुंबई सीपी दफ्तर से पावर को लेकर एक आदेश जल्द जारी किया जा सकता है.

देवेन भारती (File Photo) देवेन भारती (File Photo)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

मुंबई पुलिस में विशेष आयुक्त (स्पेशल सीपी) की पोस्ट बनाई गई है. इस पर पहली नियुक्ति IPS देवेन भारती को मिली है. देवेन भारती को मुंबई का स्पेशल पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं.

मुंबई पुलिस के इतिहास में पहली बार यह पद बनाया गया है. हालांकि आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मुंबई के स्पेशल सीपी के पास कितनी पावर होगी. उम्मीद है कि मुंबई सीपी दफ्तर से पावर को लेकर एक आदेश जल्द जारी किया जा सकता है.

Advertisement

कितनी होगी पावर? अभी तय नहीं

गृह विभाग के सूत्रों की मानें तो ईओडब्ल्यू के जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर और क्राइम) स्पेशल सीपी को रिपोर्ट कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य के गृह विभाग ने नियुक्ति आदेश जारी किया है.

1994 बैच के IPS अधिकारी हैं

वर्तमान में IPS विवेक फनसालकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर हैं. 1994 बैच के IPS अधिकारी भारती को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. 2014 से लेकर 2019 तक फडणवीस के सीएम कार्यकाल के दौरान भारती जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रहे.

उद्धव सरकार ने कम कर दी थी पावर

इसके बाद उन्हें प्रमोट करके आतंकवाद विरोधी दस्ते का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बना दिया गया था. महाराष्ट्र में 2019 में महा विकास अघाड़ी सरकार के सत्ता में आने पर भारती की पावर कम कर दी गई थी. उन्हें राज्य सुरक्षा निगम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बना दिया गया था.

Advertisement

दिसंबर से था पोस्टिंग का इंतजार

13 दिसंबर 2022 को भारती की जगह संयुक्त आयुक्त (यातायात) राजवर्धन की नियुक्ति कर दी गई थी. तब से वह एटीएस के पूर्व प्रमुख विनीत अग्रवाल, ठाणे के पूर्व पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पूर्व प्रमुख प्रभात कुमार के साथ नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement