Advertisement

'क्‍या सावरकर के कारण नहीं दिया जा रहा लताजी को उचित सम्मान', BJP सांसद ने उठाए सवाल

Lata Mangeshkar Death: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकार सुर साम्राज्ञी दिवंगत लता मंगेशकर के सम्मान में तमाम घोषणाएं कर रही है, जबकि महाराष्ट्र में लता जी की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए कोई ऐलान न होना बीजेपी को खटक रहा है. इसी मुद्दे पर मुंबई की नॉर्थ ईस्ट सीट से सांसद मनोज कोटक ने महाविकासअघाडी सरकार को घेरा है.

BJP सांसद मनोज कोटक ने लता मंगेशकर को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. (फाइल) BJP सांसद मनोज कोटक ने लता मंगेशकर को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. (फाइल)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST
  • लता मंगेशकर के भाई के साथ हुए अन्याय का PM मोदी ने भी जिक्र किया था
  • हृदयनाथ मंगेशकर को AIR की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था
  • अब लता मंगेशकर को लेकर बीजेपी अब महाराष्ट्र सरकार को घेर रही है

'भारत रत्न' से सम्मानित लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को उचित सम्मान देने के मामले में राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. मुंबई उत्तर पूर्व से बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने पूछा है कि आखिर उद्धव ठाकरे सरकार को लता जी की स्मृति में स्मरणोत्सव मनाने और उनकी विरासत को लेकर नए प्रयास करने से कौन रोक रहा है?

Advertisement

बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने कहा कि जब मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारें 'भारत रत्न' लता मंगेशकर की यादों को सहेजने और उनके सम्मान में तमाम नई घोषणाएं कर रही हैं, तो महाराष्ट्र सरकार को ऐसा करने से कौन रोक रहा है? महाराष्ट्र सरकार किससे डरती है? उन्होंने पूछा कि क्या उद्धव ठाकरे सरकार वीर सावरकर के साथ लताजी के संबंधों के कारण दबाव में है? विदित हो कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की 'महा विकास आघाडी' महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ है. 

MP में बीजेपी सरकर ने घोषणाओं का लगाया तांता

दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय, संगीत संग्रालय की स्थापना की जाएगी. साथ ही उनकी इंदौर में प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. यहां बता दें कि एमपी में साल 1984 से  संगीत निर्देशन और पार्श्व गायन के क्षेत्र में 'लता मंगेशकर सम्मान' दिया जाता रहा है.

Advertisement

यूपी में कला अकादमी खोलने का ऐलान

उधर, उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लता मंगेशकर की स्मृति में प्रदर्शन कला अकादमी स्थापित करने का ऐलान किया है. वहीं, स्वर कोकिला के निधन के चलते पार्टी ने दो दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया था.      

कोटक का ट्वीट चर्चा में

वहीं, सांसद कोटक ने एक ट्वीट के जरिए भी कांग्रेस पर हमला बोला है. इसमें बताया गया है कि वीर सावरकर की 'ने मजासी ने परत मातृभूमि' कविता प्रसारित करने के बाद लता जी के भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की आकाशवाणी केंद्र से नौकरी चली गई थी.  

PM मोदी ने भी छेड़ा लता जी के परिवार को परेशान करने का जिक्र

उधर,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्यसभा में लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को नौकरी से बर्खास्त कर देने के प्रसंग का जिक्र किया और कांग्रेस को अपने सवालों के घेरे में लिया. बता दें कि मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते वक्त पीएम मोदी ने यह चर्चा छेड़ी. 

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर किया कांग्रेस पर कटाक्ष 

PM मोदी ने कहा, 'लता मंगेशकर का परिवार गोवा से है, लेकिन उनके परिवार के साथ कैसा सलूक किया गया, यह भी पूरे देश को जानना चाहिए.' लता मंगेशकर के छोटे भाई, गोवा के एक सपूत पंडित हृदयनाथ मंगेशकर जी को कांग्रेस शासनकाल में ऑल इंडिया रेडियो से निकाल दिया गया था. उनका क्या दोष था? उन्होंने केवल एक बार आकाशवाणी पर वीर सावरकर की देशभक्ति से भरी कविता प्रस्तुत की थी. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा, 'यही उनकी (कांग्रेस) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की अवधारणा थी.'

Advertisement

बता दें कि स्वर कोकिला और सुर साम्राज्ञी के नाम से विख्यात लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में 6 फरवरी (रविवार) को मुंबई में निधन हो गया था. वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement