Advertisement

मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद सुलग उठा महाराष्ट्र का जलगांव, आगजनी और पत्थरबाजी के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात

जलगांव के पालधी गांव में शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी अपनी कार से जा रही थीं. गांव के एक युवक को उनकी कार से धक्का लग गया और देखते-देखते भीड़ जमा हो गई. कुछ ही देर में भीड़ ने पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी. एक दर्जन से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया और 6 गाड़ियां भी जला दी गईं.

  महाराष्ट्र के जलगांव में मंत्री गुलाबराव पाटिल के गांव पालधी में दो गुटों के बीच झड़प के बाद हुई आगजनी और पथराव. (Aajtak Photo/Manish Jog) महाराष्ट्र के जलगांव में मंत्री गुलाबराव पाटिल के गांव पालधी में दो गुटों के बीच झड़प के बाद हुई आगजनी और पथराव. (Aajtak Photo/Manish Jog)
मनीष शांताराम जोग
  • जलगांव ,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ हुई. इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया. जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि कर्फ्यू एहतियात के तौर पर लगाया गया था. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. झड़प मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जिसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा, 'दो समूहों के बीच झड़प एक तरह की रोड रेज की घटना के बाद शुरू हुई. हिंसक भीड़ ने दुकानों में आग लगाने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. झड़प में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. 24 घंटे का कर्फ्यू बुधवार सुबह 3 बजे लगाया गया. फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण है और आज सुबह किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दोनों गुटों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन शांति समिति की बैठक करेगा.'

यह भी पढ़ें: जलगांव में पुलिस थाने पर पथराव, 8 पुलिसकर्मी घायल, लगाना पड़ा कर्फ्यू... जानें पत्थरबाजी की वजह

मंत्री की कार से धक्का लगने के बाद शुरू हुआ विवाद

घटना महायुति सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के गांव पलाधी की है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री गुलाबराव पाटिल की कार उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों को लेकर जा रही थी. गांव के एक युवक को कार से धक्का लग गया और देखते-देखते भीड़ जमा हो गई. लोग उग्र होकर कार ड्राइवर के साथ गाली-गलौच करने लगे. गाड़ी में मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी होने के कारण कुछ शिवसैनिकों ने गाली-गलौच कर रहे लोगों के साथ बहस कर ली. इसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए और यहीं से पथराव और आगजनी की घटना सामने आई है. 

Advertisement

भीड़ ने मंत्री की कार में की तोड़फोड़, ड्राइवर को पीटा

भीड़ ने मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी को ले जा रही कार के ड्राइवर की पिटाई कर दी. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. मामला यहीं शांत नहीं हुआ. कुछ ही देर में भीड़ ने पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी. एक दर्जन से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया और 6 गाड़ियां भी जला दी गईं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पलाधी गांव पहुंची. तब तक आगजनी और पथराव करने वाले भाग चुके थे. पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और आगजनी के लिए जिम्मेदार युवकों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है. देर रात तक पथराव करने वालों और आगजनी करने वालों की तलाश जारी रही.

यह भी पढ़ें: जलगांव के केमिकल फैक्ट्री में आग के साथ धमाके, एक की शख्स की मौत, 22 लोग झुलसकर जख्मी

महाराष्ट्र के जल आपूर्ति-स्वच्छता मंत्री हैं गुलाब पाटिल

जलगांव की अपर पुलिस अधीक्षक कविता नेरकर ने कहा कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई की है. पलाधी थाने में अज्ञात बीस-पच्चीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में पुलिस ने मंगलवार रात में ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गांव में शांति बनी रहे और कोई अफवाहों पर यकीन न करे. बता दें कि गुलाबराव पाटिल जलगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के विधायक हैं. वह वर्तमान महायुति सरकार में जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement