Advertisement

जलगांव में पुलिस थाने पर पथराव, 8 पुलिसकर्मी घायल, लगाना पड़ा कर्फ्यू... जानें पत्थरबाजी की वजह

महाराष्ट्र के जलगांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया. दरअसल, भीड़ पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी. पुलिस के बात ना मानने पर भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया.

जलगांव में पुलिस थाने पर पथराव के दौरान पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जलगांव में पुलिस थाने पर पथराव के दौरान पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
aajtak.in
  • जलगांव,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

महाराष्ट्र के जलगांव में भीड़ के पुलिस स्टेशन पर पथराव करने का मामला सामने आया है. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस घटना के बाद इलाके में हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि पुलिस को कर्फ्यू लागू करना पड़ा है.

मामला जलगांव के जामनेर पुलिस थाने का है. दरअसल, यहां 11 जून को 6 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ गुरुवार की रात पुलिस थाने पहुंची.

Advertisement

कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

भीड़ पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी. ताकी वे लोग उसे जान से मार सकें. जब पुलिस ने इससे इनकार किया तो भीड़ और पुलिस के बीच बात बिगड़ गई और गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित कुल 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. गुस्साई भीड़ ने शहर में भी जगह-जगह आगजनी की और कुछ गाड़ियां भी जला दीं.

6 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती

हालात बिगड़ने के बाद जलगांव शहर से भी पुलिस बल बुलाया गया. फिलहाल पुलिस ने कर्फ्यू लगाकर स्थिति पर काबू पा लिया है. घायल हुए 8 पुलिसकर्मियों में से 6 को जलगांव के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से किसी के सिर पर चोट आई है तो किसी को फ्रैक्चर हुआ है.

Advertisement

डीएम बोले- कोई गंभीर चोट नहीं

घटना पर जलगांव के डीएम आयुष प्रसाद का कहना है कि पथराव की घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिसकर्मियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

(रिपोर्ट: जलगांव से मनीष जोग)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement