Advertisement

महाराष्ट्र के जलगांव में रेल हादसा... बंद फाटक तोड़ ट्रैक पर चढ़ा ट्रक, तेज रफ्तार ट्रेन ने 500 मीटर तक घसीटा!

महाराष्ट्र के जलगांव में गेहूं से लटा ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए ट्रैक पर पहुंच गया. इसी दौरान ट्रेन आ गई. ट्रेन चालक ने देखा तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन इसके बावजूद ट्रेन के आगे फंसा ट्रक 500 मीटर तक घसीटता रहा. यह घटना आज तड़के 4:30 बजे हुई. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

ट्रेन ने ट्रक को घसीटा. (Representational image) ट्रेन ने ट्रक को घसीटा. (Representational image)
मनीष शांताराम जोग
  • जलगांव,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon) में ट्रेन ने एक गेहूं से भरे ट्रक को लगभग 500 मीटर तक घसीट दिया. यह घटना तब हुई, जब ट्रक चालक ने बंद रेलवे गेट को तोड़ते हुए ट्रैक पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन अचानक आ गई. इस दौरान ट्रक ट्रेन के साथ काफी दूर तक घसीटता चला गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बोदवड रेलवे स्टेशन के पास सुबह 4:30 बजे अमरावती एक्सप्रेस (12111) ने एक गेहूं से भरे ट्रक को लगभग 500 मीटर तक घसीटा. यह हादसा तब हुआ जब ट्रक चालक ने बंद रेलवे गेट को तोड़कर ट्रैक पार करने की कोशिश की, लेकिन अचानक सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई.

बोदवड रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक फिलहाल बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां एक नया पुल बन चुका है. हालांकि, स्थानीय वाहन चालकों को इस बदलाव की पूरी जानकारी नहीं है. इसी के चलते शुक्रवार की सुबह एक ट्रक चालक गेहूं से लदा ट्रक लेकर जा रहा था, वह रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें: मोबाइल में व्यस्त साले को बचाने के लिए जीजा ने लगाई छलांग, ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत!

Advertisement

रेलवे फाटक बंद था, जिसे तोड़ते हुए ट्रक ट्रैक पर पहुंच गया, लेकिन इसी बीच अमरावती एक्सप्रेस तेज गति से वहां आ गई. ट्रेन के ड्राइवर ने स्थिति को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन को पूरी तरह रोक नहीं सका. नतीजतन, ट्रक ट्रेन के इंजन से टकरा गया और करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया.

ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हादसे के दौरान ट्रेन चालक ने पूरी सतर्कता बरती और तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. यदि ट्रेन चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री या रेलवे कर्मी को कोई चोट नहीं आई और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement