Advertisement

नासिक में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, पिस्टल दिखाकर 300 ग्राम सोना लूटा

नासिक के महालक्ष्मी नगर स्थित श्री ज्वेलर्स में दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 300 ग्राम सोना लूट लिया. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और पुलिस जांच में जुटी है. घटना से स्थानीय ज्वेलर्स दहशत में हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने दुकानदारों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • नासिक,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक शहर में सोमवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप में दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 300 ग्राम सोना लूट लिया. यह घटना महालक्ष्मी नगर सीआईडीसीओ क्षेत्र में स्थित श्री ज्वेलर्स की दुकान में दोपहर 1:45 बजे हुई. यह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो बदमाश मुंह पर रूमाल बांधकर दुकान में घुसे और वहां मौजूद ज्वेलर्स के मालिक को पिस्टल दिखाकर डराया. इसके बाद वे 300 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय ज्वेलरी व्यापारियों में भारी डर और चिंता फैल गई है. ज्वेलरी दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से उनका व्यवसाय प्रभावित हो सकता है और वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Maharashtra: नासिक में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार, आरोपी प्रिंसिपल और टीचर गिरफ्तार

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

कई ज्वेलर्स ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और गश्त तेज करने की मांग की है. वहीं, अंबड पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों आरोपी बाइक से भागते हुए कैद हो गए हैं. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है. 

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस की कई टीमें आरोपियों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. इस तरह की वारदातों से शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. प्रशासन ने पुलिस ने सभी ज्वेलर्स को सतर्क रहने, दुकानों में हाई-सिक्योरिटी अलार्म लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement