Advertisement

मुंबई-नासिक हाईवे पर बस से 1.68 करोड़ के गहने और 2 लाख रुपये की चोरी, कार से भागा आरोपी

ठाणे के मुंबई-नासिक हाईवे पर शनिवार रात उमबरमाली गांव के पास चार अज्ञात चोरों ने एमएसआरटीसी बस से एक जौहरी का बैग चुरा लिया. बैग में 1.68 करोड़ रुपये के गहने और 2 लाख रुपये नकद थे. चोरी के बाद आरोपी कार में फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक हाईवे पर एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात आरोपियों ने एक बस यात्री का बैग चुरा लिया, जिसमें करीब 1.68 करोड़ रुपये के आभूषण और 2 लाख रुपये नगद थे. यह घटना शनिवार को तड़के 1:30 बजे उमबरमाली गांव के पास हुई. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

कसारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुरेश गवित के मुताबिक, भायंदर ईस्ट निवासी जौहरी किरण कुमार पुरोहित अपने व्यापारिक दौरे से लौट रहे थे. वह अहिल्यानगर जिले से नकदी और सोने के आभूषण लेकर आ रहे थे. जब वह पानी खरीदने के लिए अपनी सीट पर बैग रखकर बस से नीचे उतरे, तभी चार अज्ञात चोरों ने बैग चुरा लिया.

ये भी पढ़ें- मुंबई से सटे ठाणे में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 13 महिलाओं को बचाया

चोरी के बाद आरोपी एक कार में बैठकर मुंबई की ओर फरार हो गया. बस चालक ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चोरों की कार तेज रफ्तार में होने के कारण वह पकड़ में नहीं आ सका. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से जांच शुरू कर दी है. कसारा पुलिस ने इस मामले में चोरी और भारतीय दंड संहिता के अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

इंस्पेक्टर गवित ने बताया कि चोरी की यह घटना सुनियोजित लग रही है. पुलिस टीम संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement