Advertisement

मुंबई: फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर यौन शोषण की कोशिश, शेयर ब्रोकर के खिलाफ बढ़ाई गई धाराएं

मेहता ने पीड़िता से कहा था कि वह कई बॉलीवुड निर्माताओं को जानता है और उसे काम दिला देगा. इसके बाद उसे 5 अगस्त की शाम को होटल के कमरे में डिनर में शामिल होने के लिए कहा. MIDC पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, मेहता ने तब पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने और कपड़े उतारने की कोशिश की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

मुंबई की MIDC पुलिस ने शेयर ब्रोकर जिग्नेश मेहता के खिलाफ रेप और आपराधिक धमकी की धाराएं शामिल की हैं. मेहता के खिलाफ पश्चिमी मुंबई के एक होटल में एक संघर्षरत मॉडल और अभिनेत्री पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. बीते 5 अगस्त को मेहता ने पीड़िता को पश्चिमी मुंबई के एक होटल में बुलाया था और उसे बॉलीवुड फिल्मों में रोल दिलाने का वादा किया था.

Advertisement

इससे पहले MIDC पुलिस ने आरोपी मेहता पर छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज किया था, लेकिन जब पीड़िता ने कहा कि उसके बयान का पूरा हिस्सा रिकॉर्ड में नहीं लिया गया, तो पुलिस ने बुधवार को मेहता के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत रेप और धारा 506(2) के तहत आपराधिक धमकी की धाराएं जोड़ दीं. इससे पहले 6 अगस्त को गिरफ्तार होने के बाद मेहता को उसी दिन जमानत मिल गई थी. इसके बाद पीड़िता ने मेहता के खिलाफ अदालत जाने की योजना बनाई. उसने यह भी कहा कि पुलिस ने उसका पूरा बयान रिकॉर्ड में नहीं लिया है. इंडिया टुडे ने 6 अगस्त को ही यह घटना की रिपोर्ट की थी. 

क्या है पूरा मामला?

मेहता ने पीड़िता से कहा था कि वह कई बॉलीवुड निर्माताओं को जानता है और उसे काम दिला देगा. इसके बाद उसे 5 अगस्त की शाम को होटल के कमरे में डिनर में शामिल होने के लिए कहा. MIDC पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, मेहता ने तब पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने और कपड़े उतारने की कोशिश की. उसे गलत तरीके से छुआ, इस दौरान मेहता का दोस्त भी मौजूद था. पीड़िता ने इसका विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसकी चीख-पुकार सुनकर होटल के कर्मचारी दौड़े और उसे बचाया. 

Advertisement

होटल के कर्मचारियों ने मेहता को पकड़ लिया और अंधेरी के MIDC पुलिस थाने को सौंप दिया. उसे अदालत में पेश किया गया, लेकिन उसी दिन जमानत मिल गई और उसे छोड़ दिया गया. मेहता पर आईपीसी की धारा 354 (महिला का उत्पीड़न करने), 354B (उसे नग्न करने के इरादे से आपराधिक बल) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

अब आगे की क्या होगी कार्रवाई? 

MIDC पुलिस अब मेहता के खिलाफ जोड़ी गई धाराओं के बारे में मजिस्ट्रेट अदालत को सूचित करेगी और उसकी जमानत रद्द करने की मांग करेगी. फिर उसे गिरफ्तार कर नई धाराओं के तहत रिमांड की मांग करते हुए अदालत में पेश किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement