Advertisement

'वह पैदाइशी आतंकी नहीं था, समाज ने बनाया', जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने ओसामा बिन लादेन की तुलना अब्दुल कलाम से की

ऋता आव्हाड ने बच्चों से आंतकी ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया और अल-कायदा संस्थापक की तुलना पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से की. उन्होने अपने संबोधन में कहा कि ओसामा बिन लादेन मां के पेट से आतंकी पैदा नहीं हुआ था बल्कि समाज ने उसे आतंकी बनाया. 

एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड ने ओसामा बिन लादेन की तुलना एपीजे अब्दुल कलाम से की. (Aajtak Photo) एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड ने ओसामा बिन लादेन की तुलना एपीजे अब्दुल कलाम से की. (Aajtak Photo)
अभिजीत करंडे
  • मुंबई,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड ने एक कार्यक्रम के दौर कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वह कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व पर बोल रही थीं. इसी दौरान ऋता ने बच्चों से आंतकी ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया और अल-कायदा संस्थापक की तुलना पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से की. उन्होने अपने संबोधन में कहा कि ओसामा बिन लादेन मां के पेट से आतंकी पैदा नहीं हुआ था बल्कि समाज ने उसे आतंकी बनाया. 

Advertisement

ठाणे में गुरुवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए ऋता आव्हाड ने कहा, 'आपको ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़नी चाहिए. एपीजे अब्दुल कलाम जिस तरह राष्ट्रपति बने, उसी तरह ओसामा बिन लादेन आतंकवादी बना था. लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? यह समाज ही था जिसने उसे ऐसा बनने के लिए मजबूर किया. वह पैदाइशी आतंकी नहीं था. वह फ्रस्टेशन में आतंकवादी बना.' उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर विभिन्न हलकों से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

ऋता के इस बयान को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'जितेंद्र अव्हाड की पत्नी ने खुले मंच से बच्चों से ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया, जैसे उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में पढ़ा, ताकि वे समझ सकें कि वह आतंकवादी कैसा बना. आतंकवादियों का बचाव करना इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों के नेताओं की आदत बन गई है.'

Advertisement

शहजाद पूनावाला ने कहा, 'जितेंद्र आव्हाड ने इशरत जहां (एलईटी आतंकवादी) का बचाव किया था. इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और सपा के नेताओं ने नियमित रूप से याकूब, अफजल, सिमी, कसाब और अन्य आतंकियों का भी बचाव किया है.' भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक और महाराष्ट्र का विपक्षी गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए आतंकवादियों का महिमामंडन करने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने पूछा कि क्या शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऋता आव्हाड की इन टिप्पणियों का समर्थन करते हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए अब INDI गठबंधन और MVA ने एक नई रणनीति शुरू की है- नेताओं की पत्नियों को ऐसे बयान देने के लिए प्रोत्साहित करना जो टेरर को सॉफ्ट सपोर्ट का संकेत देते हैं! क्या शरद पवार और राहुल गांधी इस विचार का समर्थन करते हैं कि ओसामा बिन लादेन हालातों के कारण आतंकवादी बना था और बच्चों को आतंकवादियों की जीवनी पढ़नी चाहिए?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement