Advertisement

स्कूल जाने का कहकर घर निकले तीन बच्चे...वापस नहीं लौटे, पुलिस ने यूं ढूंढ निकाला

पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया. इलाके के सीसीटीवी चेक किया गए. परिजनों से पूछताछ की गई. आखिरकार पुलिस को बच्चे खड़वली रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मिले और पुलिसकर्मियों ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि हम स्कूल के बजाय खड़वली नदी में तैरने आए थे.

गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला (screengrab). गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला (screengrab).
मिथिलेश गुप्ता
  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में तीन बच्चे दोपहर के समय स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे. शाम हुई बच्चे वापस घर नहीं लौटे. रात होने पर भी उनका कोई अता-पता नहीं चला. घबराए हुए परिजनों ने हर जगह बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने दूसरे दिन महात्मा फुले पुलिस थाने में बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 

Advertisement

पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया. इलाके के सीसीटीवी चेक किया गए. परिजनों से पूछताछ की गई. आखिरकार पुलिस को बच्चे खड़वली रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मिले और पुलिसकर्मियों ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि हम स्कूल के बजाय खड़वली नदी में तैरने आए थे और रास्ता भटक गए. सौभाग्य से बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

स्कूल जाने के कहकर घर से निकले थे तीन बच्चे

दरअसल, विजय थोमर अपने परिवार के साथ कल्याण पश्चिम के रामबाग इलाके में रहते हैं. उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं. उनके बच्चे जोशी बाग इलाके के एक स्कूल में पढ़ते हैं. गुरुवार दोपहर के आसपास तीन बच्चे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकले. शाम होने के बाद भी वे घर नहीं लौटे. विजय और उसके परिवार ने बच्चों को हर जगह खोजा लेकिन बच्चे नहीं मिले. आखिरकार दूसरे सुबह विजय का परिवार महात्मा फुले पुलिस थाने पहुंचा और बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की थी बच्चों की सर्चिंग

घटना की गंभीरता को समझते हुए डीसीपी सचिन गुंजाल, एसीपी कल्याणजी घेटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल, पुलिस अधिकारी किरण भिसे, स्वाति जगताप, अथाई टिकेकर, रवींद्र हसे, सुमित मधाले, आनंद कांगरे की एक टीम बनाई गई. बच्चों की तलाश शुरू की.

सीसीटीवी फुटेज में आए नजर

कल्याण शहर और कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तीनों बच्चों को कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आसनगांव की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ते देखा गया. पुलिस की एक टीम खड़वली की ओर रवाना हो गई. ये तीनों बच्चे आज दोपहर के आसपास खड़वली थाना क्षेत्र में मिले. इन बच्चों को ढूंढकर पुलिस ने राहत की सांस ली और परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया.

नदी में तैरने गए थे, फिर रास्ता भटक गए थे बच्चे

पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह कल सुबह स्कूल के लिए निकले. उसके बाद वह बिना बताए खडवली नदी में तैरने पहुच गए. वहां मौज मस्ती करने के बाद ये बच्चे घर जाने के लिए निकले लेकिन तीनो बच्चे रास्ता भटक गए. रात में ये बच्चे वापस नहीं आ सके तो रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ही रुक गए. सौभाग्य से कोई अनहोनी नहीं हुई. आखिरकार दूसरे दिन दोपहर में पुलिस ने इन बच्चों को ढूंढ लिया और इन तीनों बच्चों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement