Advertisement

कंगना के खिलाफ शिवसेना विधायक का विशेषाधिकार हनन नोटिस, ये है मामला

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दायर किया है. कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि ईडी की तलाशी के दौरान प्रताप सरनाईक के पास से एक पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया.

अभिनेत्री कंगना रनौत (फाइल फोटो) अभिनेत्री कंगना रनौत (फाइल फोटो)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दायर किया है. कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि ईडी की तलाशी के दौरान प्रताप सरनाईक के पास से एक पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है. इसी आरोप के खिलाफ प्रताप सरनाईक ने विशेषाधिकार हनन नोटिस दायर किया है.

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का कहना है कि यह मेरी छवि को खराब करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था, इसलिए अभिनेत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दायर किया है, साथ ही इस खबर को प्रकाशित और प्रसारित करने वाले मीडिया संस्थानों के खिलाफ भी नोटिस दायर कि.ा है

Advertisement

इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की तुलना पर भी महाराष्ट्र विधानसभा ने विशेषाधिकार प्रस्ताव भी पारित किया गया था.

क्या था कंगना रनौत का ट्वीट
एक ट्विटर यूजर ने लिखा था कि शिवसेना प्रताप सरनाईक के घर से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है. इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा था, 'जब मैंने कहा था कि मुंबई POK जैसा लग रहा है, तब इन्होंने मेरा मुंह तोड़ने की धमकी दी थी. भारत के लोगों उन्हें पहचानिए जो आपके लिए सबकुछ दांव पर लगा रहे हैं और जो आपका सबकुछ छीन रहे हैं. जिन पर आप भरोसा करते हैं वही आपका भविष्य तय करते हैं. इंडिया पाकिस्तान ना बन जाए संभालो यारों.'

ईडी ने की थी छापेमारी
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी. इसके बाद प्रताप सरनाईक के कुछ करीबियों को गिरफ्तार भी किया गया. ईडी ने प्रताप सरनाईक और उनके बेटे विहंग को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया है, लेकिन दोनों अभी पेश नहीं हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement