Advertisement

कंगना मसले पर बोले पवार- राज्य सरकार से लड़ाई नहीं, BMC ने तोड़ा दफ्तर

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि यह कंगना और राज्य सरकार के बीच का मसला नहीं है. इस मामले में राज्य सरकार का कोई रोल नहीं था.

शरद पवार (फाइल फोटो-PTI) शरद पवार (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच चल रही जंग से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने खुद को अलग कर लिया है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि यह कंगना और राज्य सरकार के बीच का मसला नहीं है. इस मामले में राज्य सरकार का कोई रोल नहीं था.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने का काम बीएमसी ने किया है. बीएमसी का कहना है कि यह निगम का फैसला था.  अगर कंगना, सोनिया गांधी के बारे में ट्वीट कर रहे हैं, तो इस पर मैं कैसे बयान दे सकता हूं. सुशांत केस से एनसीपी का कोई लेना-देना नहीं है. सीबीआई जांच कर रही है.

Advertisement

ड्रग केस की होगी जांच
इस बीच कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स केस की जांच होगी. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा है. मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच के लिए ऑफिशियल लेटर मिला है. मुंबई पुलिस अभी इस बात पर फैसला नहीं ले पाई है कि कंगना के ड्रग्स मामले की जांच SIT करेगी या फिर एंटी नारकोटिक्स सेल.

कंगना बोलीं- प्लीज मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए
महाराष्ट्र सरकार के इस एक्शन पर कंगना रनौत ने कहा कि प्लीज मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए, मेरे कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कीजिए अगर आपको ड्रग्स पेडलर्स को लेकर मुझसे कोई भी लिंक्स मिलता है तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगीं. आपसे मिलने के लिए इच्छुक हूं.  

पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को बताया था गैर-जरूरी
इससे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि बीएमसी की कार्रवाई ने अनावश्यक रूप से (कंगना को) बोलने का अवसर दे दिया है. मुंबई में कई अन्य अवैध निर्माण हैं. यह देखने की जरूरत है कि अधिकारियों ने यह निर्णय क्यों लिया. हर कोई जानता है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement