Advertisement

महाराष्ट्रः 'हिजाब गर्ल' मुस्कान को सभा में होना था शामिल, पुलिस ने नहीं दी परमिशन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक सभा का आयोजन होना था. इसमें कर्नाटक की हिजाब गर्ल मुस्कान को शिरकत करनी थी. लेकिन स्थानीय पुलिस ने मुस्कान को पब्लिक मीटिंग में आने की इजाजत नहीं दी.

हिजाब गर्ल मुस्कान (फाइल फोटो) हिजाब गर्ल मुस्कान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • कार्यक्रम को भी पुलिस ने अनुमित नहीं दी
  • आयोजकों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वंचित बहुजन अघाड़ी और मुस्लिम इत्तेहाद फ्रंट की ओर से एक सभा का आयोजन किए जाने की योजना थी. साथ ही इसमें प्रकाश आंबेडकर और कर्नाटक के उडुपी की हिजाब गर्ल मुस्कान को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन पुलिस ने सभा की अनुमति नहीं दी.

मुस्कान को देर शाम औरंगाबाद पहुंचना था, लेकिन पुलिस ने मुस्कान को भी औरंगाबाद में आने की इजाजत नहीं दी. लिहाजा आयोजकों को ये सभा रद्द करनी पड़ी. इसे लेकर वंचित बहुजन अघाड़ी और मुस्लिम इत्तेहाद फ्रंट के कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र की वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रवक्ता फारूक अहमद ने कहा कि पुलिस से इजाजत न मिलने के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा कि हमने कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली थीं.

बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे कुछ लोग एक अकेली लड़की को घेरकर 'जय श्री राम' के नारे लगाते दिख रहे थे. जिसके जवाब में लड़की अल्लाहूअकबर के नारे लगाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था.

मुस्कान ने बताया था कि वो असाइनमेंट के लिए कॉलेज गई थीं. इसी बीच कुछ लोगों की भीड़ वहां पहुंची और लोग बुर्का हटाकर ही कॉलेज में जाने के लिए कहने लगे. मुस्कान के मुताबिक जब वो गईं तो लोग दोबारा जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. मुस्कान के मुताबिक उस भीड़ में कॉलेज के साथ ही बाहर के लोग भी शामिल थे. 

Advertisement

अब जबकि हिजाब विवाद कोर्ट में है और आज मंगलवार को इसपर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आना है तो उससे पहले औरंगाबाद से ये घटना सामने आई है.

(इनपुट-इसरार चिश्ती)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement