Advertisement

अपनी कब्र को लेकर क्या थी औरंगजेब की आखिरी ख्वाहिश? जानें वसीयत में मुगल शासक ने बेटे से क्या कहा

छह पीढ़ियों से औरंगजेब की कब्र की देखभाल करने वाले अफरोज अहमद का कहना है कि औरंगजेब ने अपने बेटे आजम शाह को वसीयत की थी कि उसकी कब्र उसके उस्ताद सूफी संत हजरत जैनुद्दीन शिराज़ी की दरगाह परिसर, खुल्दाबाद में कच्ची मिट्टी की बनाई जाए.

कब्र को लेकर औरंगजेब ने अपनी वसीयत में क्या कहा कब्र को लेकर औरंगजेब ने अपनी वसीयत में क्या कहा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

मुगल शासक औरंगजेब ने अपनी वसीयत में अपने बेटे आजम शाह से कहा था कि जब उसकी मौत हो तो खुल्दाबाद में उसकी मिट्टी की कच्ची कब्र बनाई जाए और कब्र पर सिर्फ सफेद चादर चढ़ाई जाए. छत्रपति संभाजी नगर के इतिहासकार खालिद अहमद का कहना है कि पहले मिट्टी की कच्ची कब्रें होती थीं, जिन पर हरे रंग के छोटे-छोटे पौधे लगाए जाते थे और कब्र या मजार पर फूल चढ़ाए जाते थे.

Advertisement

तब से लेकर अब तक मिट्टी की कई सारी कब्रों पर पौधे लगाए जाते हैं. कई मजारें ऐसी भी होती हैं जिनके आसपास झाड़ लगाए जाते हैं. औरंगजेब की कब्र पर भी एक छोटा पौधा लगा हुआ है जो हर कुछ महीनों के बाद बदल दिया जाता है.

औरंगजेब ने अपनी वसीयत में क्या कहा?
 
छह पीढ़ियों से औरंगजेब की कब्र की देखभाल करने वाले अफरोज अहमद का कहना है कि औरंगजेब ने अपने बेटे आजम शाह को वसीयत की थी कि उसकी कब्र उसके उस्ताद सूफी संत हजरत जैनुद्दीन शिराज़ी की दरगाह परिसर, खुल्दाबाद में कच्ची मिट्टी की बनाई जाए.

उन्होंने बताया कि औरंगजेब का कहना था कि उसकी कब्र पर किसी भी किस्म का गुम्मद या कोई इमारत न बनाई जाए. जैसी गरीबों की कब्र होती है, वैसी ही बनाई जाए... खुले आसमान के नीचे और कच्ची. आज भी उसकी कच्ची कब्र खुले आसमान के नीचे मौजूद है. यही वजह है कि बरसात के महीने में औरंगजेब की कब्र भीग जाती है.

Advertisement

लार्ड कर्जन ने लगवाया सफेद मार्बल

जिस वक्त हिंदुस्तान में अंग्रेज राज कर रहे थे, उस समय लार्ड कर्जन ने निजाम से कहा था कि 'औरंगजेब इतने बड़े बादशाह थे और उनकी कब्र मिट्टी की बनी हुई है'. इसके बाद निजाम ने औरंगजेब की कब्र पर सफेद मार्बल लगवाया और फर्श बनवाई.

इतिहासकारों के मुताबिक, औरंगजेब ने कहा था कि उसकी कब्र पर किसी भी तरह का आलीशान या रेशम या मखमल का कपड़ा नहीं होना चाहिए. सिर्फ सफेद कपड़ा ढका होना चाहिए. आज भी औरंगजेब की कब्र सफेद कपड़े से ढकी हुई है.

कब्र पर लगा है सब्जे का पौधा

औरंगजेब की कब्र के ठीक बीच में एक छोटा सा सब्जे का पौधा लगा हुआ है, जिसकी ऊंचाई एक से डेढ़ फीट है. औरंगजेब की कब्र पर देखभाल करने वाले अफरोज अहमद का कहना है कि वह हर 2 से 3 महीने में कब्र पर सब्जे के पौधे को बदलते रहते हैं, क्योंकि अगर पौधा बढ़ जाएगा तो कब्र को नुकसान पहुंच सकता है.

गुणों का खजाना है सब्जे का पेड़

सब्जे के पौधे को 'स्वीट बेसिल' भी कहा जाता है. यह एक छोटा सा हरे रंग का पौधा होता है जिस पर काले रंग के बीज लगे होते हैं. सब्जे के पौधे से खुशबू फैलती है. इसके बीज से पाचन में सुधार होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है. इससे ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. सब्जे का पेड़ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता है और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है.

Advertisement

(इनपुट: इसरार खान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement