Advertisement

कोहिनूर इमारत मामले में राज ठाकरे पर शिकंजा, ED ने भेजा नोटिस

कोहिनूर इमारत मामले में राज ठाकरे की मुश्किल बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है. जांच एजेंसी ने राज ठाकरे को 22 अगस्त को पेश होने को कहा है.

राज ठाकरे राज ठाकरे
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 18 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

कोहिनूर इमारत मामले में राज ठाकरे की मुश्किल बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है. जांच एजेंसी ने राज ठाकरे को 22 अगस्त को पेश होने को कहा है. इस मामले में जांच एजेंसी ने जोशी पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी 19 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement

आरोप है कि उन्मेष जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल के माध्यम से कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी गई थी. इस पर कोहिनूर स्क्वायर नाम की बहुमंजिला इमारत बनाई गई. इसमें सरकरी क्षेत्र की कंपनी फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनैंसियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) के जरिए निवेश किया गया था.

ईडी आईएल एंड एफएस द्वारा मुंबई की कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी को दिए कर्ज और इन्वेस्टमेंट की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले मामले में ईडी कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement