Advertisement

कोल्हापुर: स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, पीए को लगी मामूली चोट

तानाजी सावंत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में जेएन वन नामक नया कोरोना वायरस फैल रहा है. जब नामदार सावंत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार इस नई स्वास्थ्य समस्या का सामना करने के लिए तैयार है. सभी प्रकार की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रणालियों में तेजी लायी गयी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत आज कोल्हापुर जिले के गरगोटी भूदरगढ़ में उप-जिला अस्पताल का उद्घाटन करने आए थे. कार्यक्रम के बाद वह महालक्ष्मी अंबाबाई मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. महालक्ष्मी अंबाबाई के दर्शन के बाद जब वे वाडी रत्नागिरी में श्री ज्योतिबा मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी कोल्हापुर मलकापुर राजमार्ग पर करवीर तहसिल के राजपूतवाड़ी में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बैग खुल गए और तानाजी सावंत के पीए को मामूली चोट आई. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के उन्नत आयुष्मान आरोग्य कार्ड का लाभ सफेद राशन कार्ड धारकों के साथ-साथ पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को भी दिया जाएगा. नामदार सावंत ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में अगस्त महीने में जो फैसला लिया था, उसे अगले 15-20 दिनों में लागू कर दिया जाएगा और सबके लिए स्वास्थ्य की अवधारणा अस्तित्व में आ जाएगी.

तानाजी सावंत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में जेएन वन नामक नया कोरोना वायरस फैल रहा है. जब नामदार सावंत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार इस नई स्वास्थ्य समस्या का सामना करने के लिए तैयार है. सभी प्रकार की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रणालियों में तेजी लायी गयी है. इसलिए, नामदार सावंत ने अपील की कि नागरिकों को इस नए वायरस के बारे में कोई डर नहीं होना चाहिए, बल्कि केवल उचित सावधानी और देखभाल बरतनी चाहिए. मंत्री तानाजी सावंत ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर जारांगे-पाटिल के नये रुख पर टिप्पणी करने से परहेज किया.

दीपक सूर्यवंशी की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement