Advertisement

भांजी ने भागकर रचाई शादी, गुस्साए मामा ने रिसेप्शन में मेहमानों के खाने में मिला दिया जहर

कोल्हापुर में एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अचानक अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में घुस आया. उसने मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने में जहर मिला दिया और फरार हो गया.

भांजी की शादी के रिसेप्शन में मामा ने खाने में मिलाया जहर (ai image) भांजी की शादी के रिसेप्शन में मामा ने खाने में मिलाया जहर (ai image)
aajtak.in
  • कोल्हापुर,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अचानक अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में घुस आया. यहां उसने मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने में जहर मिला दिया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी भांजी की शादी के खिलाफ था इसलिए उसने ये हरकत की थी.  

खाने में जहर मिलाकर हो गया फरार

Advertisement

हालांकि, अच्छी बात ये है कि उस खाने के किसी ने भी खाया नहीं था और मामला सामने आने के बाद उसके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं. फिलहाल आरोपी फरार है.

एजेंसी के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर पन्हाला तहसील के उट्रे गांव में हुई, जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन वह भागने में सफल रहा.

मामा के घर पर ही पली बढ़ी थी महिला 

पन्हाला पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक महेश कोंडुभैरी ने कहा कि हमले उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसकी पहचान उत्रे गांव के निवासी और महिला के मामा महेश पाटिल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला का पालन-पोषण आरोपी के घर पर ही हुआ था.

भांजी ने गांव के युवक के साथ भागकर रचाई थी शादी

Advertisement

कोंडुभैरी ने कहा 'आरोपी की भांजी हाल ही में गांव के एक व्यक्ति के साथ भाग गई और उससे शादी कर ली. चूंकि, यह पाटिल को स्वीकार्य नहीं था, इसलिए उसने मंगलवार को लड़की के शादी के रिसेप्शन समारोह में जाकर मेहमानों को परोसे जाने वाले खाने में जहर मिला दिया'. अधिकारी ने बताया कि जब वह व्यक्ति भोजन में जहरीला पदार्थ मिला रहा था, तो उसके आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की और उसे पकड़ लिया. फिर वह मौके से भाग गया.

फोरेंसिक लैब में भेजे गए खाने के सैंपल

अधिकारी ने कहा- हमने उसके खिलाफ धारा 286 (जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.' पुलिस ने बताया- कि किसी ने भी वह खाना नहीं खाया जिसमें जहरीला पदार्थ मिलाया गया था और उसके सैंपल्स फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement