Advertisement

100 फीट गहरे कुएं में फंसे 4 मजदूर, तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

पुणे से 120 KMदूर मसोबावाडी गांव में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे कुएं के ऊपरी हिस्से में कंक्रीट की रिंग डालने का काम चल रहा था. इसी बीच कंक्रीट की रिंग कुएं में गिर गई. साथ ही 4 मजदूर भी गिर गए. इसके साथ ही आसपास का मलबा भी उन पर जा गिरा.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम.
वसंत मोरे
  • पुणे ,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

पुणे के इंदापुर में कुएं के मलबे में फंसे 4 मजदूरों को बचाने के लिए ऑपरेशन जा रही है. 100 फीट से ज्यादा गहराई होने की वजह से रेस्क्यू टीम को मलबा निकालने में दिक्कत हो रही है. गुरुवार सुबह क्रेन की मदद से छोटी पोकलेन मशीन को कुएं में उतारा गया. इससे मलबा हटाने का काम जारी है. मगर, अभी तक मजदूरों का कोई पता नहीं चल सका है.

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे पुणे से 120 KM दूर मसोबावाडी गांव में कुएं के ऊपरी हिस्से में कंक्रीट की रिंग डालने का काम चल रहा था. इसी बीच कंक्रीट की रिंग कुएं में गिर गई. साथ ही 4 मजदूर भी गिर गए. इसके साथ ही आसपास का मलबा भी उन पर जा गिरा. बताया जा रहा है कि मजदूर करीब 60 फीट नीचे मलबे में फंसे हुए हैं. 

कुएं के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रात 9 बजे से बचाव कार्य जारी है. बारामती के एसडीएम वैभव नरवाडकर, डीवाईएसपी गणेश इंगले की पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उधर, कुएं के मालिक विजय शिरसागर को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Advertisement

3 महीने से रिंग लगाने का चल रहा था काम

बताते चलें कि विजय शिरसागर ने पत्थर की खदान में कुआं बनाने काम शुरू किया था. इसकी गहराई 120 फीट से ज्यादा है. पिछले 3 महीने से कुएं के ऊपरी हिस्से में कंक्रीट की रिंग लगाने का काम चल रहा था. इसमें 11 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे वाले दिन 7 मजदूर काम पर नहीं आए थे. सोमनाथ लक्ष्मण गायकवाड, जावेद अकबर मुलानी, परशुराम बंसीलाल चव्हान और मनोज मारुति सावंत काम कर रहे थे. 

बताया जा रहा है कि देर रात तक मजदूरों के घर न लौटने पर घरवालों ने कुएं के पास जाकर देखा तो सभी की गाड़ियां वहां खड़ी थीं और कुआं पूरी तरह मलबे से ढका हुआ था. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई तो रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement