Advertisement

लातूर: दो महीने बाद पकड़ा गया दोस्त की हत्या का आरोपी, महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा से हुई गिरफ्तारी

लातूर के गंजगोलाई इलाके में अक्टूबर में अपने दोस्त की हत्या के बाद फरार सुल्तान गफ्फार कुरैशी को पुलिस ने दो महीने की तलाश के बाद सोलापुर के सीमावर्ती गांव से गिरफ्तार किया. आरोपी को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई जगह छापेमारी की गई.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) हत्या का आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • लातूर,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले के गंजगोलाई इलाके में अपने दोस्त की हत्या करने के आरोपी सुल्तान गफ्फार कुरैशी को पुलिस ने दो महीने बाद सोलापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी रविवार को महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा के पास एक गांव से हुई.

पुलिस के अनुसार, आरोपी सुल्तान गफ्फार कुरैशी लातूर के शाहवली मोहल्ला का निवासी है. उसने 10 अक्टूबर की रात अपने दोस्त पैगंबर हाजीमलंग सैयद (28) की गला रेतकर हत्या कर दी थी. घटना गंजगोलाई इलाके में एक शराब की दुकान के बाहर हुई, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था.

Advertisement

दो महीने बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी 

मृतक की पत्नी ने गांधी चौक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर संजीवन मिर्कले के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कुरैशी ने अपने सभी रिश्तेदारों से संपर्क तोड़ लिया था और किसी एक स्थान पर स्थायी रूप से नहीं रह रहा था. वह किसी भी जगह अस्थायी रूप से रहकर छोटे-मोटे काम कर अपनी पहचान छुपा रहा था.

मामूली बात कर की थी दोस्त की हत्या

खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा के पास मंगलवेढ़ा तहसील के एक गांव में छिपा हुआ है. 22 दिसंबर को पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement